डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी ने चीफ फायर ऑफिस , टेक्निकल अफसर, स्टेशन ऑफिस सहित अन्य पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी युवक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए उम्र 40 वर्ष अधिकतम निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nfc.gov.in से उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
पदों की संख्या
- चीफ फायर ऑफिसर/A – 1 पद
- टेक्निकल ऑफिसर/C (कंप्यूटर्स) – 3 पद
- डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए – 2 पद
- स्टेशन ऑफिसर/A – 7 पद
- सब-ऑफिसर/B 28 पद
- ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/A – 83 पद
आयु सीमा
- पंप ऑपरेटर और टेक्निकल अफसर के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है
- अन्य पदों के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है
- आरक्षण – आयु सीमा में छूट सरकार के अनुसार देय नियमो के अनुसार लागु होगी
वेतनमान
- चीफ फायर ऑफिसर के लिए वेतनमान 67,700 रुपये
- टेक्निकल ऑफिसर के लिए वेतनमान 56,100 रुपये
- डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर के लिए वेतनमान 56,100 रुपये
- स्टेशन ऑफिसर के लिए वेतनमान 47,600 रुपये
- सब-ऑफिसर के लिए वेतनमान 35,400 रुपये
- ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन के लिए वेतनमान 21,700 रुपये
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और समकक्ष पद हेतु अनुभव होना जरुरी है। और अधिक जानकारी के लिए निचे आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन दिया गया है जो की हिंदी में। इसमें आपको पूर्ण जानकारी मिल जाती है।
[button color=”primary” size=”big” link=”https://www.nfc.gov.in/pdf/recruitment-advt/2023/nfc-01-2023-hindi.pdf” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Official Notification[/button]
आवेदन कैसे करे
डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाना है इसका डायरेक्ट लिंक आपको निचे दिया गया है। जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट ऑनलाइन फोर्मम भर सकते है
- वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाने के बाद आपको रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर जाना है
- रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर आपको Recruitment of Fire Services Personnel & Techincal Officers (Computers) का लिंक मिलता है।
- इस लिंक पर जाना है यहाँ पर एक फॉर्म ओपन होगा इसको पूर्ण रूप से भरना है और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
- फिर आपको सबमिट कर देना है इससे आपके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है
[button color=”primary” size=”big” link=”https://i-register.in/diamondreg23/Home.html” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Online Application[/button]