Junior NTR War 2 Movie – हाली ही में कुछ दिनों पहले बॉलीवुड न्यूज़ में एक खबर आई थी। जिसमें बताया गया था कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन की स्टारर फिल्म की फिल्म “war 2” के प्रपोजल को मान लिया है और वह “war 2” मूवी में दिखाई देंगे।
मगर अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, वॉर टू मूवी में शामिल नहीं होना चाहते हैं। इससे जुड़ी खबर महज एक अफवाह थी। दरअसल साल 2019 में आई war movie ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रख दिया था।।
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बनी “वॉर फिल्म” में हमको टाइगर श्राॅफ (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जोड़ी देखने को मिली थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करी थी। फैंस ने टाइगर श्राॅफ (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जोड़ी को काफी पसंद किया था।
उसके बाद में मेकर्स ने “war 2” को बनाने की घोषणा की जिसमें बताया यह जा रहा था कि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) भी हमें देखने को मिलेंगे मगर यह बात महेस एक अफवाह थी, क्योंकि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। और कहा है कि वह ऐसी किसी भी फिल्म में कदम रखने को तैयार नहीं है, जिसमें पहले से ही दो अभिनेता मौजूद हो।।
एनटीआर से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अभी तो फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं है और स्टार कास्ट का तो सवाल ही नहीं उठता है। इन सभी बातों से लग रहा है कि जूनियर एनटीआर को “war 2” फिल्म से किसी भी प्रकार कोई लगाव नहीं है। वॉर फिल्म के मेकर्स ने भी बताया है कि अभी तक “war 2” फिल्म के बारे में सिर्फ अंदाजा लगाया गया है हालांकि इससे जुड़े स्टारकास्ट और स्क्रिप्ट अभी तैयार नहीं है।।
हालांकि war के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने यह जरूर तय किया है कि war 2 का डायरेक्शन भी अयन मुखर्जी (Ayan Mukherjee) ही करेंगे परंतु इसके बारे में अभी संपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है। क्योंकि अयन मुखर्जी (Ayan Mukherjee) अपनी ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 को बनाने में लगे हुए हैं और अभी तक यह लग रहा है कि शायद 2025 तक “war 2” के बारे में कोई चर्चा नहीं की जाएंगी।।