जिन लोगो ने Insurance Policy Loan लिया हुआ है और वो लोग इसकी किश्तें क्रेडिट कार्ड के मधयम से चुकता करते है तो उनके लिए IRDAI की तरफ से अपडेट जारी किया गया है
अब Insurance Policy पर लिए गए लोना की किस्तों को आप क्रेडिट कार्ड के माधयम से नहीं भर सकते है और ये आदेश तत्काल प्रभाव से सभी बीमा कंपनी पर लागू होगा
4 मई को IRDAI की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक Insurance Policy पर लिए गए लोन को क्रेडिट कार्ड की सुविधा को तुरंत बंद करने के निर्देश जारी किये है
अब बीमा कंपनी को अपने पेमेंट सिस्टम से Credit card पेमेंट ऑप्शन को हटाना होगा , IRDA के मुताबिक सभी पालिसी धारको को परामर्श दिया जा रहा है की वो अपने Insurance Policy लोन के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड के माधयम से लोन चुकता करने की स्वीकृति को रोक दे
Insurance Policy Loan
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपके पास Insurance Policy है तो आप उस पर लोन ले सकते है।
बीमा कंपनी की तरफ से Insurance Policy पर लोन की सुविधा प्रदान की जाती है इसके साथ ही आपको इसमें बिना किसी कोलेटरल के लोन की सुविधा मिलता है लेकिन एक बात ध्यान रखे आपको लोन उतना ही मिलेगा
जितनी आपकी Insurance पालिसी की सरेंडर वैल्यू है आपको आपकी Insurance पालिसी का 80 प्रतिशत हिस्सा ही लोन के रूप में मिल सकता है और लोन के लिए ब्याज क्या होगा और लोन कैसे चुकता होगा
ये सब बीमा कंपनी के मुताबिक ही तय होते है लेकिन अब आपने अगर लोन की सुविधा ले रखी है तो आप क्रेडिट कार्ड से उसकी क़िस्त नहीं भर पाएंगे