Insurance Policy जो लोग नौकरी करते है उनके लिए जॉब जाने का खतरा बना ही रहता है पता नहीं कब नौकरी चली जाये और फिर जिंदगी में दिक्कत हो जाती है क्योकि उनका परिवार नौकरी की इनकम पर ही चल रहा होता है
अगर आपने Home Loan और Car Loan लिया है तो और भी दिक्कत हो जाती है ऐसे में किस्ते भरने की टेंशन हो जाती है तो ऐसे में Job Loss Insurance Policy आपके काम आ सकती है ये आपको नौकरी जाने के बाद आपकी जरूरतों को पूर्ण करने में काम आ सकती है
क्या है Job Loss Insurance
कोई भी कंपनी जॉब Insurance Policy के नाम से अलग से Insurance Policy जारी नहीं करती है ये कोई स्टैंड लोन पालिसी नहीं है लेकिन इसको आप दूसरी पालिसी के साथ राइडर के तौर पर ले सकते है ये इंश्योरेंस पालिसी धारक को और परिवार को आर्थिक परेशानी में फाइनेंसियल मदद देती है अगर किसी कारणवश व्यक्ति की जॉब चली जाती है तो इस Insurance Policy के तहत आपको कुछ समय तक पैसा मिलता रहता है जिससे घर के खर्चे आप चला सकते है
किन लोगो के लिए है ये Insurance Policy
जो लोग परमानेंट नौकरी करते है जो किसी रजिस्टर्ड कंपनी में नियमित आय के कर्मचारी है उनको इस सुविधा का लाभ मिलता है इसके साथ ही कुछ नियम और शर्ते इस Insurance Policy में होती है जो निचे दी गई है
ये कारण है जिसमे इन्शुरन्स पालिसी का फायदा नहीं मिलता है
यदि किसी व्यक्ति की जॉब फ्रॉड, धोखाधड़ी की वजह से जाती है तो आपको Insurance Policy फायदा नहीं मिलेगा इसके साथ प्रोबेशन पीरियड के दौरान नौकरी में स्वेच्छिक सेवानिवृति में और अस्थाई कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करने वालों के लिए इस पालिसी में लाभ नहीं मिलता है