Pashu Kisan Credit Card – देश में बहुत से लोग पशुपालन का कार्य करते हैं। खासकर गावों में तो पशुपालन का काम लगभग हर घर में किया जाता है। लेकिन इसी बीच पशुपालकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे बताया गया है की अब पशुपालन के लिए लोन लेने के लिए आपको चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार की तरफ से पशुपालन करने वाले किसानो को पशु क्रेडिट कार्ड बनाकर दिए जा रहे है जिसकी मदद से पशुपालक अपने पशुओं के लिए कभी भी ऋण ले सकता है। इसके लिए भी कुछ नियम और शर्ते लागु होती है जिनको आगे इस आर्टिकल में डिटेल में समझाया गया है।
सभी पशुओं पर मिलेगा Animal Loan
आप अगर पशुपालक है तो आप अपने किसी भी पशु पर बहुत ही आसानी से लोन ले पाएंगे। भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी, गाय आदि सभी पशुओं के लिए ऋण मिलेगा। आपको बता दें की गाय के लिए अगर आप ऋण लेते हैं तो आपको 41000 रुपये और अगर आप भैंस के लिए लोन लेते हैं तो आपको 60200 रुपये का ऋण दिया जायेगा। लेकिन इससे पहले आपको किसान पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए आवेदन करना होगा। अब इसके लिए कैसे आवेदन करना है और किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ये सब देखिये।
मिलेगा अधिकतम 3 लाख का लोन
आपको बता दें की आप चाहे कोई भी पशु का पालन करते हो, इसके लिए आपको ऋण की सिमा अधिकतम 3 लाख मिलेगी। लेकिन इसके लिए आपको गारंटर देना होगा तभी आपका लोन पास होगा। लेकिन अगर आप 160000 रुपये का लोन लेते हैं तो आपको आसानी से मिल जायेगा और इसके लिए आपको किसी भी गारंटर की जरुरत नहीं पड़ेगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए जिन शर्तों की बात हमने पहले की थी उनके अनुसार फिलहाल ये स्कीम हरियाणा प्रदेश के निवासियों के लिए उपलब्ध है। आवेदन करने वाला हरियाणा प्रदेश का निवासी होना चाहिए। प्रदेश भर में अभी तक टोटल 53 हजार किसानों को पशु पालन के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो चूका है जिसके तहत अब तक करीब 670 करोड़ का ऋण दिया जा चूका है। अगर इस योजना में आवेदन करने वालों की संख्या की बात करें तो अब तक करीब 5 लाख पशुपालकों ने आवेदन किया है जिनमे से कुछ जो पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) जारी हो चुके है और कुछ के अभी होने बाकि हैं।
पशु किसान क्रेडिट के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी है।
अगर आप पशुपालन करते हैं और आपको पशुओं के लिए ऋण चाहिए तथा आप पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड और बैंक द्वारा जारी पासबुक। इसके अलावा किसान पंजीयन की फोटो कॉपी की भी आपको जरुरत पड़ने वाली है। इसके अलावा वेरिफिकेशन के लिए आपको आपने आधार कार्ड में रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर की भी जरुरत पड़ेगी जिसके जरिये वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा किया जायेगा।
किस पशु पर कितना लोन मिलेगा।
आपको बता दें की हर पशु पर अलग अलग Animal Loan मिलता है और आप जिस भी पशु का पालन करते हैं तो आप उसके अनुसार अपना आवेदन बाद में लोन के लिए दे सकते है। अगर आप गाय पालन करते है तो गायों के लिए 40,783 रुपये, भैंस के लिए 60,249 रुपये, भेड़ और बकरी के लिए 4,063 रुपये तथा मुर्गी पालन करने के लिए 720 रुपये प्रति मुगी के हिसाब से ऋण दिया जाता है।
यहां आपको एक बात और बता दें की ऋण लेने और किसान पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) में आवेदन करने से पहले आपको अपने पशुओं का बिमा करवाना होता है जिसका शुल्क 100 रुपये होता है। इसके लिए आपको पशुपालन और डेयरी विभाग के उप निदेशक को मिलना होगा जहाँ से आपके पशुओं के बीमे की प्रक्रिया पूरी होगी।
पशु क्रेडिट कार्ड के जरिये जो Animal Loan दिया जाता है वो 6 सामान किस्तों में दिया जाता है और इसमें 160000 रुपये तक का लोन साधारण ब्याज पर मिलता है लेकिन इससे अधिक का लोन के लिए गारंटी की जरुरत होती है। इसके अलावा अगर पशुपालक तय समय से पहले ऋण को चूका देता है तो उसको ब्याज में छूट भी दी जाती है।
आवेदन कैसे होगा।
आपको बता दें की पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए आवेदन करने के कई तरीके है। जैसे अपने नजदीकी सहकारी दूध डेरी से भी आप पशु क्रेडिट कार्ड ले सकते है और अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी आप पशु क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं। हमने आपको जो ऊपर दस्तावेज बताये हैं उनको लेकर आप यहां दिए गए विभागों में सम्पर्क करके अपने किसान पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।