ब्रेकिंग न्यूज़ – फ्री में मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट, मंत्री जी ने ट्वीट का दी जानकारी, चारों और मची खलबली

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

इलेक्शन का मौसम चल रहा है और एक एक करके अब सभी राज्यों में चुनाव होने जा रहे है। अब इलेक्शन का सीजन हो और नेताओं की तरफ से घोषणा ना की जाए ये तो हो ही नहीं सकता। हरियाणा की तरफ सभी कॉग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए नेता जी ने प्रदेश के हर एक गरीब परिवार को सौ सौ गज के प्लॉट देने का ऐलान कर दिया है।

बुढ़ापा पेंशन हो जाएगी 6000 रूपए

सांसद जी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा की अगर प्रदेश में आगामी इलेक्शन में हमारी सरकार बनती हैतो हम प्रत्येक गरीब को सौ सौ गज का प्लॉट देने के साथ ही गैस सिलेंडर भी 500 रूपए में देंगे। इसके अलावा प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली भी फ्री में देंगे। साथ में बुढ़ापा पेंशन को बढाकर 6000 रूपए कर दी जाएगी। और साथ में हम पुराणी पेंशन योजना को दोबारा से लागु कर देंगे।

हुड्डा ने अपने ट्वीट में कहा है की बीजेपी की सरकार अब भरोसे की सरकार नहीं रही है और अपने खुद के छापे नोट पर जब इनको भरोसा नहीं है तो फिर कैसे काम चलेगा। इनका तो भरोसा अपने खुद के चलाये गए नोट से ही उठ गया है। सांसद जी ने आगे कहा की बीजेपी खुलकर भ्रस्टाचार कर रही है और अब इनके द्वारा किये गए भ्रस्टाचारों की पोल खुलने लगी है।

खैर अब ये तो देखने वाली बात होगी की आगे चलकर किसकी सरकार राज्य में बनेगी लेकिन फिलहाल दीपेंद्र हुड्ड के ट्वीट ने हरियाणा की राजनीती को फिर से एक बार गर्म कर दिया है और चरों और इसकी चर्चा होने लगी है। हुड्डा के अनुसार बीपीजी की सरकार में गुंडा गर्दी बढ़ गई है। इस मई हरियाणा इन दोनों में सस्बे ऊपर है।
.

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel