IMD का बड़ा अलर्ट, अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि, ये राज्य आएगा चपेट में

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

IMD Orange Alert: पश्चिम बंगाल में 23 से 27 मई तक के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्टस जारी किया गया है जिसमे बताया गया है की भारी बारिश के साथ में ओलावृष्टि होने की सम्भावना है। आपको बता दें की इस समय बंगाल में तेज गर्मी ने अपना प्रकोप ढाया हुआ है और मौसम विभाग की तरफ से जारी इस अलर्टस से लोगों में थोड़ा सुकून देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम बंगाल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्टस जारी हुआ है जिसका मतलब है की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। चिलचिलाती तेज धुप और भयंकर गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है और कल से शुरू होने वाली बारिश से एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 23 तारीख से लेकर 27 तारीख तक मौसम में बदलवाव होगा जिसके चलते बारिश होगी।

पश्चिम बंगाल में मौसम में बदलाव का कारण झारखण्ड और उसके आसपास के क्षेत्र में 23 तारीख को चलने वाली चक्रवाती हवाओं और साथ में बंगाल की खाड़ी में हवाओं में आई नमी को माना जा रहा है। इसके चलते पश्चिम बंगाल में 23 से लेकर 27 तारीख के बीच मौसम बदलेगा और झमाझम बारिश होगी।

इन इलाकों में होगी तेज बारिश

23 और 24 मई को पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिलेगी जिसमे हो सकता है ओलावृष्टि भी हो सकती है। बात अगर हवाओं की करें तो इस समय हवाओं की रफ़्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। इसके अलावा 23 और 24 मई के लिए बंगाल के दक्षिणी हिस्से में आगे भी ऑरेंज अलर्ट जारी रहने की उम्मीद है। 25 मई को भी बंगाल के दक्षिण हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश के साथ साथ तेज आंधी भी चलने के आसार बन रहे है। 26 और 27 मई को हवाओं की स्पीड में हल्की कमी दर्ज की जा सकती है। गरज के साथ बिजली चमकने की गतिविधियां भी दक्षिण बंगाल में दर्ज की जाएंगी.

पश्चिम बंगाल का उत्तरी हिस्सा

23 और 24 मई को पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है और इसके अलावा 25 मई को जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस समय बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है। जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के इलाकों में भी मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने पहाड़ी वाले इलाकों में लैंडस्लाइड होने का अंदेशा भी जताया है।

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel