तेज धुप और गर्मी से इंसान का ही जीना मुश्किल हो रहा है पशु तो फिर भी बेचारे बेजुबान है उनकी हालत और भी ख़राब होती होगी। देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है जिसके कारण पशुओ को काफी नुकसान हो रहा है महाराष्ट्र सहित कई राज्य में तेज गर्मी और लू चल रही है और इसके प्रभाव से पशुओ को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है दुधारू पशु का दूध उत्पादन प्रभावित होता है और इससे आपकी आमदनी भी प्रभावित होती है तो पशुओ के देखभाल करनी जरुरी है ऐसे में आपको पशुओ का ध्यान रखना जरुरी है
गर्मी में पशुओ का बुरा हाल
जितनी अधिक गर्मी पड़ रही है पशुओ के चारा खाने की क्षमता कम हो रही है जिससे दूध उत्पादन पर भी असर हो रहा है और जिन लोगो का व्यवसाय पशुपालन से जुड़ा है उनको तो काफी नुकसान होता है और देश में गावो देहात के क्षेत्रों में पशुपालन कमाई का जरिया होता है और दूध उत्पादन कम होने से उनकी आमदनी कम हो जाती ऐसे में आपको पशुओ को गर्मी से बचाना काफी जरुरी है डॉक्टर टीम के मुताबिक गर्मी में इंसान से अधिक पशु परेशां होते है उनके खाने पीने का सिस्टम बिगड़ जाता है अधिक गर्मी होने से चारा पचाने में दिक्कत होती है इसलिए दूध उत्पादन में कमी हो जाती है
ये रखे सावधानिया
गर्मी के दिनों में पशुओ को हमेशा ठन्डे स्थान पर रखे, और जहा पशुओ को रखा जाता है वहा पर पानी की उचित व्यवस्था रखे ताकि पशु को पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति होती रहे। जितना हो सकते पशुओ को धुप से बचाव करना जरुरी है और जितना संभव हो सकते पशुओ को ठंडा पानी पिलाना चाहिए इसके साथ ही जानवरो पर भीगी हुई बोरी डालनी चाहिए ताकि उनको गर्मी से राहत मिले इससे दूध उत्पादन में कमी नहीं आएगी। पशु को ऐसी जगह पर भी न रखे जहा पर सीधी हवा लगती हो क्योकि गर्म हवा से पशुओ को नुकसान होगा