पोस्ट ऑफिस की तरफ से आम जनता के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम का सञ्चालन किया जाता है जिसमे काफी अच्छा ब्याज दिया जाता है और देश में करोड़ो लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करते है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से सुरक्षित निवेश की गारंटी भी मिलती है तो ऐसे में पोस्ट ऑफिस ने MIS स्कीम के नियमो कुछ बदलाव किये है यदि आप आगामी समय में निवेश की योजना बना रहे है या फिर आप निवेश कर चुके है तो आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम में हो रहे बदलाव की जानकारी होना जरुरी है। हाल ही में पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) के निवेश नियमो में बदलाव किये गए है चलए जानते है क्या बदलाव हुआ है MIS स्कीम में
मिलेगी 15 लाख निवेश की सुविधा
सरकार की तरफ से MIS स्कीम में निवेश करने के लिए एक बार में अधिकतम 9 लाख रु के निवेश एवं जॉइंट खातों पर अधिकतम 15 लाख रु के निवेश की छूट दी गई है इसके साथ ही Post Office Monthly Income Scheme में आम जनता को हर महीने 7.4 प्रतिशत का ब्याज भी दिया जा रहा है जो की एक अप्रैल 2023 से लागु है और इसमें निवेश मेचोरिटी की अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गई है बजट सत्र 2023 में सरकार की तरफ से डाकघर में MIS scheme में लोगो को निवेश राशि साढ़े चार लाख रु से 9 लाख रु सिंगल अकाउंट पर निवेश की सुविधा दी गई है यदि आपका MIS Joint Account है तो आपको 15 लाख रु तक निवेश की सुविधा मिलेगी
MIS Scheme में कितना ब्याज मिलता है
post office MIS scheme में यदि जॉइंट अकॉउंट है और इसमें 9 लाख रु का निवेश है तो हर महीने आपको 6.6 प्रतिशत की दर से आपको ब्याज मिलेगा। यानि की आपको हर महीने मेचोरिटी की अवधि तक 4950 रु की ब्याज राशि प्रतिमाह मिलेगी इस योजना में देश का कोई भी नागरिक 1000 रु की राशि के साथ निवेश शुरू कर सकता है जिस पर हर महीने ब्याज मिलता है मान लीजिये कोई व्यक्ति एकमुश्त अधितम निवेश राशि जमा करता है तो पांच वर्ष के मेचोरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद 159720 रु का ब्याज मिलता है और मेचोरिटी पूर्ण होने पर मूल राशि के साथ ब्याज राशि वापस कर दी जाती है
MIS scheme के फायदे
पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत अच्छा खासा रिटर्न मिलता है साथ में सुरक्षित निवेश है। इसके साथ इसमें जॉइंट एवं सिंगल अकॉउंट की सुविधा भी दी जाती। वही पर एक हजार रु के न्यूनतम निवेश के साथ इस योजना में शुरुआत की जा सकती है। post office monthly saving scheme आपको समय से पहले निवेश राशि निकालने एवं अकॉउंट क्लोज करने की सुविधा दी जाती है वही पर इस योजना के तहत खाते को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरण भी किया जा सकता है और इसमें आपको निवेश राशि मेचोरिटी पूर्ण होने पर 5 वर्ष तक निवेश को आगे बढ़ाने की सुविधा भी दी जाती है