यदि आपने भी Loan ले रखा है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है RBI की तरफ से Loan से सम्बंधित नए आदेश जारी किये गए है जिसमे Loan से जुड़े नियमो में बड़ा बदलाव किया गया है। और ये आदेश बुधवार से सभी बैंको के लिए जारी किये गए है और ये आदेश देश में सभी लोन देने वाली संस्थाओ पर लागु होंगे।
इन आदेशों के मुताबिक बैंक, NBFC , हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को उन लोगो को 30 दिन के अंदर रजिस्ट्री के दस्तावेज लोन धारक को वापस करने होंगे जिन्होंने लोन चुकता कर दिया है।
यदि कोई भी बैंक या फाइनेंस कंपनी इन नियमो का पालन नहीं करती है तो उनको 5000 रु का जुर्माना देना होगा। RBI के इस फैसले के बाद Loan धारको को काफी अधिक फायदा होने वाला है। अब बैंको एवं फाइनेंस कंपनी की मनमानी बंद हो जाएगी। लोन धारको का समय ख़राब नहीं होगा
बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से दस्तावेज यदि गुम हो जाते है तो इसके लिए भी RBI की तरफ से आदेश में कहा गया है की यदि बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से लोन धारको के ओरिजिनल दस्तावेज खो दिए जाते है तो ऐसे में बैंक या अन्य वित्तीय संस्था की जिम्मेदारी होगी और वो लोन धारक को दस्तावेजों को वापस निकलवाने में मदद करेगी।
बैंको एवं अन्य वित्तीय संस्थाओ में अधिकारियो की मनमानी के चलते बार बार शिकायते आ रही थी जिसके चलते RBI की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। RBI की तरफ से बैंको एवं अन्य वित्तीय संस्थानों पर नियम न पालन करने के कारन कड़ी करवाई की जाती रही है हाल ही में कई बैंको पर RBI ने नियम पूर्ण न करने के चलते भारी जुरमाना भी लगाया गया था।
RBI ने लोन धारको की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय दिया है साथ ही बैंको को लोन धारको के साथ अच्छा बर्ताव करने के संबध में भी हिदायत दी है इसके साथ ही RBI की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक यदि कर्जधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में कर्जधारक के वारिस को वो पूर्ण ओरिजिनल दस्तावेज वापस करने होंगे और इसकी जिम्मेदारी रेगुलेटेड एंटिटीज की होगी और इसकी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपडेट करनी होगी