Mustard Rate: सरसो में लगातार तेजी, 6000 का आंकड़ा छूने को तैयार, जानिए आज सरसो में तेजी मंदी रिपोर्ट

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

किसानो के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने सरसो को अब तक रोक के रखा है उनके लिए बता दे की फ़िलहाल सरसो के रेट में तेजी नजर आने लगी है सरसो के भाव में 100 से 150 रु तक की तेजी आई है। विदेशी बाजारों में हालत सुधरे है जिसके चलते घरेलु बाजारों में भी तेजी का दौर बना हुआ है। वही पर दिवाली का सीजन नजदीक आ रहा है

जिसके चलते सरसो के तेल की मांग भी बढ़ने लगी है और सरसो आयल मिल ने बढ़ती मांग के चलते सरसो खरीद को सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है और रेट में भी हल्की तेजी दर्ज की गई है सलोनी प्लांट पर सरसो के भाव 6400 रु तक जा चुके है।

वही पर आगरा BP एवं शारदा प्लांट पर भी सरसो के भाव में तेजी देखने को मिली है गोयल कोटा में भी सरसो के भाव 5800 रु प्रति क्विंटल से ऊपर जा चुके है। वही पर घरेलु मार्किट में सरसो तेल के भाव की बात करे तो सरसो आयल कच्ची घानी तेजी के साथ 1059 रु और एक्सपेलर आयल के रेट 1049 रु प्रति दस किलोग्राम पर आ चुके है सरसो मंडियों में क्या कुछ भाव रहे है इसकी जानकारी निचे दी गई है।

सरसो मंडी बाजार भाव / Mustard Rate Update

ध्रोल में सरसो का भाव4710 / रु प्रति क्विंटल
कोंच में सरसो का भाव5050 / रु प्रति क्विंटल
पलसाना में सरसो का भाव4950 / रु प्रति क्विंटल
जोधपुर  में सरसो का भाव4600 / रु प्रति क्विंटल
भवानी में सरसो का भाव5133 / रु प्रति क्विंटल
फर्रुखनगर में सरसो का भाव4600 / रु प्रति क्विंटल
झुंझुनूं में सरसो का भाव4600 / रु प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद में सरसो का भाव5000 / रु प्रति क्विंटल
किशनगढ़ में सरसो का भाव4900 / रु प्रति क्विंटल
बीकानेर में सरसो का भाव4701 / रु प्रति क्विंटल
कोटपुतली में सरसो का भाव5000 / रु प्रति क्विंटल
भट्टू कलां में सरसो का भाव5127 / रु प्रति क्विंटल
श्री माधोपुर में सरसो का भाव4500 / रु प्रति क्विंटल
डबवाली में सरसो का भाव5270 / रु प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ में सरसो का भाव4957 / रु प्रति क्विंटल
हिसार में सरसो का भाव4600 / रु प्रति क्विंटल
बांदीकुई में सरसो का भाव
4500 / रु प्रति क्विंटल
केकड़ी में सरसो का भाव4821 / रु प्रति क्विंटल
दौसा में सरसो का भाव5125 / रु प्रति क्विंटल
सुमेरपुर में सरसो का भाव5300 / रु प्रति क्विंटल
रामगंजमंडी में सरसो का भाव
5240 / रु प्रति क्विंटल
लालसोट में सरसो का भाव5229 / रु प्रति क्विंटल
देवली में सरसो का भाव5376 / रु प्रति क्विंटल
बरवाला में सरसो का भाव5060 / रु प्रति क्विंटल
टोंक में सरसो का भाव5266 / रु प्रति क्विंटल
इटावा में सरसो का भाव
5186 / रु प्रति क्विंटल
गोलूवाला में सरसो का भाव5150 / रु प्रति क्विंटल
सूरतगढ़ में सरसो का भाव5019 / रु प्रति क्विंटल
भरतपुर में सरसो का भाव5292 / रु प्रति क्विंटल
संगरिया में सरसो का भाव
5251 / रु प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ में सरसो का भाव5123 / रु प्रति क्विंटल
आदमपुर में सरसो का भाव
4795 / रु प्रति क्विंटल
सिरसा में सरसो का भाव5400 / रु प्रति क्विंटल
जैतसर में सरसो का भाव4906 / रु प्रति क्विंटल
मेड़ता सिटी में सरसो का भाव
4897 / रु प्रति क्विंटल
मालपुरा में सरसो का भाव5455 / रु प्रति क्विंटल
निवाई में सरसो का भाव5489 / रु प्रति क्विंटल
श्री विजयनगर में सरसो का भाव4888 / रु प्रति क्विंटल
पदमपुर में सरसो का भाव5171 / रु प्रति क्विंटल

सरसो का भाव छू सकते है 6000 का आंकड़ा

इस साल सरसो के भाव दो बार 6000 का आंकड़ा पहले छू चुके है और अब घरेलु मार्किट में बन रही तेजी और दिवाली के नजदीक आने के चलते मार्किट में खाद्य आयल के रेट में भी तेजी के चलते सरसो के भाव आगामी कुछ दिनों में 6000 का आंकड़ा छू सकते है। लेकिन एक मामला यहाँ पर और अटक रहा है। नफेड की तरफ से सरसो की खुले में बिक्री की घोषणा की जा चुकी है जिसका असर कितना घरेलू बाजारों पर होने वाला है और क्या रुझान सरसो में बनेगा ये देखना बाकी है। सोमवार को रेट डाउन भी जा सकते है यदि नाफेड की खुले में सरसो बिक्री के बाद भी रेट डाउन नहीं होते है तो फिर घरेलु बाजारों में सरसो के भाव में तेजी की उम्मीद की जा सकती है। वही पर विदेशी बाजारों में फ़िलहाल तेजी का माहौल है लेकिन ये कब तक जारी रहेगा ये कहना मुश्किल है। अगर इसी तरह से तेजी बनी रहती है तो सरसो जल्द ही 6000 का आंकड़ा छू सकती है।

Chirag Yadav

Farming or Business ke topic likhne me pakad achchi khasi hai or detail me likh leta hun. Khabron par har samay najar rahti hai esliye sahi samay par aapko har khabar dene ki kaushish rahti hai. ummid hai ye kaushish aage bhi jaari rahegi.

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment