देश में पेट्रोल डीजल के रेट जारी हो चुके है। आज 2 अप्रेल के दिन विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। WTI क्रूड आयल का रेट तेजी के साथ 83.98 डॉलर पर आ चूका है। जबकि ब्रेंट क्रूड में गिरावट आई है। ये 87.72 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वही पर देश में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हो चुके है। इसमें कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है। हालाँकि घरेलु स्तर पर लगने वाले शुल्क के चलते पेट्रोल डीजल रेट में हल्का बदलाव देखने को मिला है।
यहाँ पर पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव
अजमेर में पेट्रोल डीजल 17 एवं 16 पैसे , बीकानेर में पेट्रोल डीजल 11 एवं 1 पैसे सस्ता हुआ है। जबकि बांसवाड़ा में पेट्रोल डीजल 26 एवं 23 पैसे सस्ता हुआ है। अम्बाला में पेट्रोल डीजल में 3 पैसे , गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे तो डीजल 2 पैसे महंगा हुआ है। जबकि करनाल में पेट्रोल 16 पैसे एवं डीजल 19 पैसे महंगा हुआ है। पलवल में पेट्रोल डीजल रेट 15 एवं 14 पैसे महंगा हुआ है। जबकि पानीपत में पेट्रोल डीजल रेट 6 पैसे सस्ता हुआ है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल रेट
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल रेट 94.72 रु एवं डीजल रेट 87.62 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल रेट 100.75 रु एवं डीजल रेट 92.34 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि मुंबई में पेट्रोल रेट 104.21 रु एवं डीजल रेट 92.15 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। वही पर कोलकाता में पेट्रोल रेट 103.94 रु एवं डीजल रेट 90.76 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।
देश के अन्य शहर में पेट्रोल डीजल रेट
अम्बाला में पेट्रोल 95.49 रु एवं डीजल 88.32 रु
हिसार में पेट्रोल 95.46 रु एवं डीजल 88.29 रु
जींद में पेट्रोल 94.99 रु एवं डीजल 87.83 रु
करनाल में पेट्रोल 94.71 रु एवं डीजल 87.53 रु
कैथल में पेट्रोल 95.13 रु एवं डीजल 87.97 रु
अजमेर में पेट्रोल 104.52 रु एवं डीजल 90.03 रु
अलवर में पेट्रोल 105.62 रु एवं डीजल 91 रु
बूंदी में पेट्रोल 105.1 रु एवं डीजल 90.54 रु
भीलवाड़ा में पेट्रोल 105.07 रु एवं डीजल 90.53 रु
भरतपुर में पेट्रोल 104.56 रु एवं डीजल 90.04 रु
देश में कौन जारी करता है पेट्रोल डीजल रेट
देश में रोजाना भारत सरकार पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन कार्यरत कंपनी की तरफ से रोजाना पेट्रोल डीजल के रेट अपडेट किये जाते है। इसमें HPCL , BPCL , IOCL जैसी बड़ी सरकारी स्वामित्व जैसी कंपनी शामिल है। जबकि घरेलु स्तर पर जो पेट्रोल डीजल में बदलाव होते है। वो राज्य स्तर पर लगने वाले शुल्क के कारण होते है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट चार्ज आदि में बदलाव का भी असर घरेलु स्तर पर पेट्रोल डीजल के रेट पर होता है।