Aadhaar Card Update: अभी हाल ही में पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को लेकर काफी बवाल हुआ है क्योंकि सरकार ने पहले जो समय दिया था उसके बाद जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन अब आधार कार्ड को लेकर भी सरकार की तरफ से नोटिफिकेटिन जारी हो गया है।
आप सभी को पता है की आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट हो गया है। इसके बिना हमारा कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं हो सकता। इसलिए आधार को और आधार से जुड़े सरकारी उप्दतों को जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है। चलिए जानते है की आधार में अब क्या नया अपडेट निकलकर सामने आ रहा है।
आधार कार्ड जब भी किसी को जारी किया जाता है तो उसको 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या जारी होती है और ऐसी संख्या के माध्यम से व्यक्ति की पहचान होती है और सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में ऐसी संख्या के द्वारा ही सारे काम काज पुरे होते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था का नाम यूआईडीएआई (UIDAI) है जिसके तहत सारा डाटा एकत्रित किया जाता है। लेकिन अब इसी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर के लीये आदेश जारी किया है।
क्या अपडेट आया है आधार कार्ड का
सबसे पहले तो आपको बता दें की आधार कार्ड का ये अपडेट उन लोगों के लिए आया है जिन्होंने अपने आधार कार्ड को 10 साल पहले बनवाया था। उन सभी आधार यूजर के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से कहा गया है की अपने आधार में अगर कोई भी गलती है या फिर फोटो में पहचान मुश्किल हो रही है तो उसको अपडेट करवाना जरुरी है। फिलहाल अपडेट करवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
पहले लगता था चार्ज
आपको याद होगा की अब से पहले जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ जानकारी अपडेट करवाने जाते थे तो आपसे शुल्क के नाम पर 50 रुपये लिए जाते थे। लेकिन अब यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से ये बिलकुल फ्री कर दिया गया है। लेकिन इसके लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से समय सिमा निर्धारित कर दी गई है। यानि की आप अपने आधार में फ्री में अपडेट 15 मार्च से 14 जून तक करवा सकते हैं। इसके बाद सरकार इस पर कोई चार्ज लगाएगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई भी आधिकारिक अपडेट निकलकर सामने नहीं आया है।
अपडेट करवाना है जरुरी
बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जिनके आधार कार्ड में गलतियां है और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 10 साल से पहले आधार कार्ड बनवाया था और अब उनके आधार के फोटो के जरिये उनकी पहचान होना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार की तरफ से फ्री में इन सब चीजों को अपडेट करने का मौका दिया जा रहा है। हो सकता है की आने वाले समय में पैन कार्ड की तरह ही इस पर भी सरकार की तरफ से कोई शुल्क या जुर्मान राशि लगा दी जाए इसलिए समय रहते अपने आधार को अपडेट करवाना जरुरी हो गया है।