अगर आपको खेत में अच्छा उत्पादन लेना है तो खेत को ठीक तरीके से तैयार करना ज़रूरी है और इसके लिए आपको कुछ ऐसी मशीनों का प्रयोग कर सकते है जिससे खेत में मिटटी लेवल भी हो जाती है और फसल भी एक समान रूप से होती है। खेतो में टेक्नोलॉजी की मदद से आप अच्छा उत्पादन ले सकते है खेतो को अच्छे से तैयार करने के लिए आपको खेतो में लैंड लेवलर का उपयोग करना चाहिए अगर जमीन समतल नहीं होती है तो खेती ठीक ढंग से नहीं हो पाती है और बिजाई के समय बीज भी ठीक से नहीं लग पाता है ये मशीन खेत को बिलकुल लेवल कर देती है जिससे खेत में फसल की अच्छे से बौआई हो जाती है इसके लिए किसान लेसर लैंड लेवलर मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए इस मशीन को चलना काफी आसान है इसके इस्तेमाल से खेत में फसल बुआई , सिंचाई और उर्वरक छिड़कने में काफी लाभ मिलता है
लेसर लैंड लेवलर
मार्किट में कई कंपनी की लेज़र लैंड लेवलर आपको मिल जाएँगी इसमें आपको कई तरह की सुविधाएं देखने के लिए मिलती है जैसे की लेसर ट्रांसमीटर , कंट्रोल रिसीवर स्क्रैपर , हाइड्रोलिक जैसी सुविधा इस मशीन में आपको मिलती है
लेसर लैंड लेवेलर चलाने से पहले सावधानियां
खेत में जब आप लेसर लैंड लेवलर मशीन का प्रयोग करने से पहले खेत की अच्छे से जुताई करना ज़रूरी है और एक बात का ध्यान और रखे जब लेवेलर चलाये तो खेत में नमी की मात्रा 5 प्रतिशत तक होनी चाहिए, इसके साथ खरपतवार , घास वगैरह नहीं होनी चाहिए मशीन के लिए आपको 50-60 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर की जरुरत होगी। इस मशीन की मदद से एक एकड़ जमीन को दो से तीन घंटे में लेवल किया जा सकता है
फायदे
खेत में मशीन के प्रयोग से जमीन बिलकुल एक लेवल में हो जाती है
लेवल जमीन पर फसल की बौआई और सिंचाई अच्छे से हो पाती है
जिसके कारण फसल उत्पादन में बढ़ जाता है इसके साथ ही पानी की बचत भी होती है
इस मशीन का एक बार खेत में इस्तेमाल करने के बाद आपको दो या तीन साल बाद दोबारा से इस्तेमाल करना चाहिए