आज के समय में सोशल मीडिया पर रील बना कर वीडियो डालने का शौक जानवरो और पक्षियों के लिए खतरा बनता जा रहा है
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक और युवती इस वीडियो में दिख रहे है और युवक मोर के पंख बड़ी बेहरमी से उखाड़ रहा है
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने इस मामला दर्ज कर लिया है और इस आरोपी की तलाश जारी कर दी है ये मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है
और इस वीडियो में युवक हँसते हुए बेचारे मोर के पंख बेहरमी से उखाड़ रहा है वन विभाग की तरफ से इस वीडियो पर सख्त एक्शन लिया गया है और इस वीडियो में एक बाइक भी नजर आई है
जिसको रीठी क्षेत्र में देखा गया है वन विभाग की टीम उस क्षेत्र में इसकी तलाश कर रही है विभाग की तरफ से वाहन मालिक से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है पुलिस भी इस जाँच में शामिल हो गई है
रविवार के दिन DFO गौरव शर्मा के मुताबिक गुजरात के एक NGO की तरफ से ये वीडियो उनके पास आया था और इसको इंस्टाग्राम पर एक युवक ने अपलोड किया था सुचना मिलने पर तुरंत करवाई की गई है इस व्यक्ति के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी
[button color=”primary” size=”big” link=”https://www.youtube.com/watch?v=nwLy7zmwtAE&ab_channel=NtvTime” icon=”” target=”false” nofollow=”true” sponsored=”false”]Video[/button]