बहुत से लोगो का जीवन निर्वाह पशुपालन के जरिये होता होता है पशुपालन से लोगो की आजीविका चलती है और आम जनता भी पशुओ से मिलने वाले उत्पाद पर निर्भर होती है इनसे हमें दूध , घी, छाछ जैसे उत्पाद मिलते है लेकिन पशुओ में कई बार बीमारिया आ जाती है जिसका उन पर काफी बुरा असर होता है साल 2022 के दौरान आये लम्फी रोग से लाखो पशुओ की मौत हो गई थी तो जो लोग पशुपालन करते है उनको पशुओ में आने वाले रोग के बारे जानकारी होनी चाहिए ताकि समय रहते पशुओ की जान बचाई जा सके और होने वाले नुकसान से बचा जा सके
खुरपका रोग
इस रोग में पशुओ को काफी तकलीफ होती है ये रोग भैंस, गाय, बकरी सहित पालतू पशुओ में हो जाती है इस बीमारी में पशुओ के मुँह और खुर में दिक्कत हो जाती है जिससे उनको चलने फिरने और चारा खाने में दिक्कत हो जाती है इस बीमारी के लिए पॉलीवलेंट का टिका लगाया जाता है और इस टिके के लगाने के कुछ समय बाद ही पशु ठीक हो जाता है ये टिका तेजी से असर करता है
अफरा रोग
इस रोग में पशुओ को काफी तकलीफ होती है ये आमतौर पर दूषित चारा खाने से होता है गाय और भैंस में ये रोग हो जाता है जिन पशुओ को इस प्रकार की बीमारी हो चुकी है पहले या होने की संभावना है उनको भरपूर कैल्शियम की मात्रा देनी चाहिए। ये रोग कैल्शियम की कमी की वजह से होती है
रानी खेत बीमारी
ये बीमारी मुर्गियों में होती है और ये एक वायरस के माध्यम से होती है इसमें दवाई और विटामिन के जरिये इस रोग से मुक्ति पाई जा सकती है
गलघोटू बीमारी
ये बीमारी किसी भी पशु में हो सकती है ये एक प्रकार का संक्रमण होता है जो पशुओ के गले में हो जाता है जिससे उनके साँस लेने की नली में सूजन आ जाती है और पशु को साँस लेने में दिक्कत होने लगती है ये बीमारी बैक्टीरिया की वजह से होती है इसमें तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी जरुरी होती है क्योकि दम घुटने से पशु की मौत तक हो सकती है ये एक गंभीर बीमारी है इसको जितना जल्दी हो सकते योग्य डॉक्टर को दिखाना जरुरी है
थनोला रोग
इस रोग में पशु के दूध ग्रंथि में सूजन आ जाती है जिससे पशुओ को काफी दर्द सहन करना पड़ता है ये एक प्रकार का बैक्टीरिया रोग है जो की गाय , भैंस बकरी में होता है जितने भी थन वाले पशु है उनमे ये बीमारी हो जाती है
पोकनी रोग
बकरी पालन करने वाले लोगो को इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की ये रोग सिर्फ बकरियों में होता है और बरसात के मौसम के बाद ये रोग फैलता है तो इसके लिए आप बकरी के रहने के स्थान पर जितना अधिक साफ सफाई रखेंगे उतना ही इस रोग के फैलने के चांस कम होते है इस रोग में डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई दी जाती है