Employee update चुनावी माहौल में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारी वर्ग के लिए एक और तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से आम जनता के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल दिया है।
आम जनता को एलपीजी पर सब्सिडी, बीमा सुविधा का लाभ, पेंशन का लाभ , पशु बीमा लाभ की सुविधा दी जा रही है जिनका पंजीकरण महंगाई राहत कैंप के जरिये किया जा रहा था अब सरकार ने राज्य कर्मचारी वर्ग के लिए अग्रिम वेतन भुगतान की सुविधा प्रदान की है
ऐसे में राज्य के कर्मचारी को जरुरत होने पर अग्रिम वेतन सुविधा का लाभ ले सकते है और किसी से उधर लेने की जरुरत नहीं होगी
कई बार ऐसी जरुरत आ जाती है जिसमे पैसे किसी से उधार लेने पड़ जाते है लेकिन अब कर्मचारियों को उधार लेने की जरुरत नहीं है सरकार ने उनके लिए अच्छी सुविधा लागु की है ये एक जून से लागु होगी
इसमें कर्मचारी एक बार में 20 हजार रु तक अधिकतम अग्रिम वेतन राशि का उधार ले सकते है और इस प्रकार की सुविधा के लिए राजस्थान देश का पहला राज्य बनने वाला है
अग्रिम वेतन भुगतान के लाभ
- अब कर्मचारियों को जरुरत पड़ने पर उधार लेने की जरुरत नहीं होगी
- किसी को ब्याज देने की जरुरत नहीं है वित्तीय संस्था केवल ट्रांससेशन चार्ज लेगी
- IFMS पोर्टल पर क्लिक करते ही पैसा आपके खाते में जमा होगा और आपके अगले महीने के वेतन से काट लिया जायेगा
- वही पर RBI की तरफ से एडवांस पर दिशा निर्देश जारी होंगे
- अग्रिम वेतन लेने के लिए कोई कारण बताने की जरुरत नहीं होगी
- किसी भी समय अग्रिम वेतन सुविधा का लाभ लिया जा सकता है