जीवन में धन होना बहुत जरुरी है धन की बिना जीवन तो संभव है लेकिन जीवन में जो जरुरी सुख सुविधा और जरूरते है वो पूर्ण नहीं हो पाती है ऐसे में जीवन दुखी हो जाता है। ऐसे में आप यदि चाहते है की आपके जीवन में हमेशा पैसा बना रहे। माता लक्ष्मी का कृपा हमेशा आप पर रहे तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है। जिन लोगो को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है वो लोग जीवन में कभी दुखी नहीं होते है उनके जीवन में सुख सुविधा हमेशा बनी रहती है। और धन से जीवन में आत्मविश्वाश आता है सम्बन्ध अच्छे रहते है तो आइये जानते है किन बातो का ध्यान रखने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है
साफ सफाई एवं शुद्ता
जिन घरो में हमेशा साफ सफाई रहती है उन घरो में माता लक्ष्मी का निवास रहता है साथ में ही सात्विक कर्म एवं संतोष रखने वाले लोगो पर माता लक्ष्मी की अपार कृपा होती है। जो लोग कड़ी मेहनत करते है जरुरत की मुताबिक धन में संतोष रखते है उनके जीवन में हमेशा सुख शांति एवं धन का प्रवाह रहता है
घर में लड़ाई झगड़े
हमेशा ये बात ध्यान में रखे की घर हो या को अन्य जगह लड़ाई झगड़े में हमेशा कलह की स्थिति बनती है घर में यदि पति पत्नी में कलह होता है तो घर का सुख चैन खत्म हो जाता है ऐसे में घर में धन का प्रवाह भी बंद हो जाता है माता लक्ष्मी की कृपा ऐसे घरो में नहीं होता है जहा हमेशा कलह का माहौल होता हो। ऐसे में ये बात हमेशा ध्यान रखे की घर में सुख शांति बनी रहे और परिवार में एकता का माहौल हो। सुख दुःख चलते रहते है ऐसे में परिवार को घर में सुख शांति बनाये रखनी जरुरी है
मुर्ख लोगो से संगत
यदि आप ऐसे लोगो की साथ बैठते है जो लोग हमेशा मूर्खो वाले कार्य करते है या फिर मूर्खो की तरफ से बाते करते है तो उनसे दूर रहेंगे तो आपको नुकसान नहीं होगा। यदि आप ऐसे लोगो की साथ रहेंगे तो उनकी सलाह भी आपको वैसी ही मिलेगी जैसे वो खुद है ऐसे में आप भी मूर्खो वाले काम करेंगे और ऐसे में धन सम्पति का नुकसान आप खुद ही कर बैठेंगे और ऐसे में माता लक्ष्मी का अपमान होता है ऐसे में मुर्ख लोगो को संगत नहीं रखनी चाहिए। मूर्खो की साथ साथ शराबी और जुआरी लोगो की साथ भी आपकी संगत आपको नहीं रखनी चाहिए
Disclaimer – यहाँ दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है NFLSPICE इसकी पुष्टि नहीं करता है