Pension Scheme : देश में अलग अलग राज्यों में बुजुर्ग पेंशन की सुविधा दी जाती है। लेकिन इसमें आपको 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद आवेदन करना होता है। इसके बाद जाँच होती है। और काफी चक्कर काटने के बाद पेंशन की सुविधा मिल पाती है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही अटल पेंशन स्कीम के तहत आपको कही पर भी चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी। इसमें पेंशन कटने का भी विकल्प नहीं होगा। क्योकि पेंशन आपके द्वारा किये गए निवेश के बाद ही आपको मिलेगी। आपने सुना होगा की राज्य में मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन कट जाती है। जिससे बुजुर्गो को काफी आर्थिक दिक्क़ते होती है। लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं होगा। इस योजना के लिए आपको अभी से प्लानिंग करनी होगी तभी आपको पेंशन का लाभ मिल पायेगा।
केंद्र सरकार की योजना है अटल पेंशन
देश में केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही अटल पेंशन स्कीम में देश का कोई भी असंगठित वर्ग में कार्य करने वाला नागरिक निवेश कर सकता है। ये स्कीम देश के असंगठित वर्ग के कर्मियों के लिए है। जिनको पीएफ में मिलने वाली पेंशन की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन इस योजना के तहत वो लोग पात्र नहीं होते है। जो आयकर भरते है। इसके साथ ही जिन लोगो को सरकार की तरफ से दी जा रही अन्य पेंशन का लाभ मिल रहा है वो लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
18 से 40 साल के लोग कर सकते है निवेश
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आयु 18 साल से 40 साल है। इसमें आप एक हजार रु से लेकर अधिकतम 5 हजार रु की पेंशन की सुविधा ले सकते है। हालाँकि इस पेंशन में आपका निवेश होता है। साथ में आपको पूर्ण प्रीमियम भुगतान नहीं करना होता है। बल्कि सरकार की तरफ से भी प्रीमियम में आपको मदद मिलती है।। इसमें अलग अलग प्रीमियम के आधार पर पेंशन की सुविधा मिलती है। जब लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाती है। तो इस योजना के तहत पेंशन की सुविधा अपने आप शुरू हो जाती है। यदि पेंशन धारक की मौत हो जाती है। तो उसकी पत्नी को इस योजना के तहत पेंशन की सुविधा दी जाती है। और यदि दोनों की मौत हो जाती है। तो नॉमिनी को पूरी राशि जो निवेश की गई है वो वापस मिल जाती है।
55 रु से शुरुआत
इस योजना के तहत प्रीमियम भी काफी कम करना होता है। इसमें अधिकतम 5 हजार रु तक पेंशन की सुविधा दी जाती है और इसके लिए 200 रु का मासिक प्रीमियम जमा करना होता है। बाकी का प्रीमियम केंद्र सरकार की तरफ से जमा किया जाता है। इस योजना के तहत आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। देश के किसी भी डाकघर या बैंक में इस योजना के तहत अकॉउंट खोला जा सकता है।