Bhadrapada Amavasya – आज भाद्रपद अमावस्या है और यह तिथि हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही खास होती है क्योंकि इस दिन हिन्दू धर्म में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किये जाते है। हिंदी धर्म में इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा की जाती है और दान दक्षिणा दी जाती है।
भाद्रपद अमावस्या आज 14 सितम्बर गुरूवार को है और भाद्रपद अमावस्या की तिथि आज सुबह 4 बजाकर 48 मिनट से लेकर 15 तारीख यानि कल सुबह 7 बजकर 9 मिनट तक रहने वाली है। पंचांग के अनुसार आज नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी है और योग साध्य है। संवत्सर आज के दिन 2079 विक्रम संवत है और शक संवत की बात करें तो आज 1945 शक संवत है। आज भाद्रपद अमावस्या के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर होगा और सूर्यास्त संध्या में 6 बजकर 48 मिनट पर होगा।
भाद्रपद अमावस्या के दिन अगर कोई कुछ भी सुबह कार्य करना चाहता ही तो उनके लिए आज के दिन स्नान दान आदि करने के लिए सुबह मुहूर्त 5 बजकर 52 मिनट से लेकर सुबह के ही 8 बजकर 21 मिनट तक है। आज परदोष काल शाम के 6 बजकर 28 मिनट से लेकर शाम के 8 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।
भाद्रपद अमावस्या पर घर में सुख-शांति और गरीबी दूर करने के उपाय
आज भाद्रपद अमावस्या है और इस दिन कुछ ऐसे उपाय भी है जिनको करने से घर में सुख शांति और गहन की कमी को दूर किया जा सकता है। आज के दिन सुबाज प्रातः काल में उठकर जल्दी स्नान करें और सावच वस्त्र धारण करके अपने पितरों के साथ साथ सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
आज के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और पीपल के वृक्ष की परिकर्मा करनी चाहिए जिससे घर में शांति होती है और गरीबी को दूर करने का मार्ग खुलता है। आज के दिन ही तुलसी की 108 बात परिकर्मा करने से भी घर में सुखशांति आती है।
आज के दिन घर में सुख शांति और गरीबी दूर करने के लिए अपने पितरों को खुश करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए आप अपने पितरों को फल, फूल, मिठाई, और चावल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही आज के दिन मंदिर या फिर किसी भी पवित्र स्थल पर जाकर प्रार्थना भी जरूर करनी चाहिए।
आज के दिन घर में सुख शांति और गरीबी दूर करने के लिए पूजा पथ के बाद गरीबों में कुछ ना कुछ दान जरूर करें क्योंकि ऐसा करने से आपके पितर प्रशन्न होते है और आपको आशीर्वाद देते है। ऐसा करने से आपके पितरों की आत्मा ख़्हुशः होती है और आपके घर में उनके अधिरवाद से सुख शांति और धन का प्रवेश होता है।