भैंस का दूध गाय के दूध की तुलना में लोग अधिक पसंद करते है क्योंकि इसमें फैट की मात्रा अधिक होती है। इसके अलावा भैंस का दूध गाय के दूध की तुलना में अधिक महंगा भी बिकता है। ऐसे में सभी पशु पालक चाहते हैं की उनकी भैस ज्यादा दूध दे और वे ज्यादा कमाई कर सके। यहां देखिये भैंस का दूध बढ़ने के बेहतरीन तरीके जो ज्यादातर पशुपालक अपनाते है।
दूध बढ़ाने का पहला तरीका
सौंठ 50 ग्राम, 50 ग्राम तिल, सफेद जीरा 50 ग्राम, 50 ग्राम सौंफ, 150 ग्राम घी और 150 ग्राम गुड़
इन सभी चीजों को बताई गई मात्रा में लें और सभी चीजों को कूट कर एक मिश्रण तैयार कर लें।
भैंस के ब्याने के 15 दिनों के बाद से इस मिश्रण को भैंस को शाम के समय खिलाना शुरू करें।
दूध बढ़ाने का दूसरा तरीका
दूसरे तरीके में आपको 250 ग्राम गुड़ लेना है और 100 ग्राम तारामीरा लेना है और दोनों का मिश्रण तैयार कर लें।
अब इस मिश्रण को रोजाना आपको कुछ दिनों तक शाम के समय भैंस को खिलाना है जिससे दूध में वृद्धि होगी।