जो लोग बिजली चोरी करते है उनके लिए बुरी खबर है हरियाणा सरकार की तरफ से बिजली विभाग ने अब इन लोगो को शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है उत्तर हरियाणा बिजली निगम ने शनिवार को एक बड़ा निर्णय लिया है
अब कोई भी किसान यदि खेतो में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो उनको ढाई लाख रु जुर्माना भरना होगा पहले ये जुर्माना ढाई हजार से चार हजार रु तक की अनुमानित राशि के हिसाब से था
बिजली चोरी पर जुर्माने से सम्बंधित निर्देश बिजली विभाग के सभी डिपार्टमेंट में जारी कर दिए गए है इससे पहले ट्यूबलर कनेक्शन पर यदि कोई चोरी पकड़ी जाती थी
तब दो सौ रु प्रति BHP प्रति वर्ष के हिसाब से जुर्माना लगता था लेकिन अब नए सर्कुलेशन के मुताबिक प्रति यूनिट ये राशि तय की जाएगी इसमें प्रति यूनिट 6.62 रु तय की जाएगी
हरियाणा राज्य में पिछले पांच वर्षो में करीब 700 करोड़ रु से अधिक की बिजली चोरी होने का अनुमान है
इसमें विभाग की तरफ से अब तक तीन सौ करोड़ रु की वसूली की जा चुकी है अब नए नियमो के हिसाब से यदि कोई किसान चोरी करते पकड़ा जाता है तो नए नियमो के हिसाब से जुर्माना लगेगा