देश में मौसम में बदलाव जारी है राजस्थान में कई पर बारिश हो रही है तो कही पर तेज आंधी चल रही है वही पर बिहार में कही जगहों पर तेज हवाओ के साथ हल्की बूंदबांदी देखने के लिए मिली है
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तर क्षेत्रों में बरोश होने की संभावना जताई गई है वही दक्षिण क्षेत्रों में मौसम समान्य रहने की उम्मीद है
इसके सतह ही पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण दिल्ली से उतर प्रदेश , जम्मू कश्मीर क्षेत्र में प्रभाव बना हुआ है
वही पर एक वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव होने से बिहार के 17 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
ये जिले प्रभावित हो सकते है
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के जमुई, सीतामढ़ी , पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण, सहरसा, अररिया, खडगिया , पूर्णिया , सुपौल , शिवहर, बांका , मुंगेर, मधेपुरा, किशनगंज , मधुबनी जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है इसके साथ ही तेज हवाओ के चलने की संभावना है
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/O1L7juiiLu
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 18, 2023
हिमाचल में पीछे 24 घंटो में हल्की बारिश दर्ज की गई है IMD के मुताबिक 22 मई तक अलग अलग क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है वही पर प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काई मेट के अनुसार उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र, दिल्ली, हरियाणा में कही कही पर छुटपुट बारिश और आंधी चलने की संभावना है इसके तक ही तमिल नाडु , केरल , तटीय ओडिसा में हल्की बारिश कुछ जगहों पर हो सकती है