DA Hike Update Gujrat – सरकार की तरफ से जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते लागू किये जाने है और इस बार उम्मीद की जा रही है की DA में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन गुजरात राज्य के कर्मचारियों के लिए फ़िलहाल अच्छी खबर है
फ़िलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते को लेकर रुख जाहिर नही हुआ है लेकिन अलग अलग राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा रही है और इसी तर्ज पर गुजरात राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों के एक ही झटके में 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने सातवे पे कमीशन के तहत करीब 9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है सरकारी आदेश में मुताबिक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को सातवे वेतन आयोग के तहत लागु किया गया है
इससे राज्य के कर्मचारी और पेंशनर को काफी फायदा होगा राज्य सरकार की तरफ से DA में बढ़ोतरी का लाभ दो हिस्सों में लागु होगा इसमें एक जुलाई 2022 तक चार प्रतिशत और एक जनवरी 2023 से चार प्रतिशत लागु होगा और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ उनको वेतन के साथ मिलेगा गुजरात सरकार के मुताबिक ये लाभ केंद्र सरकार के नियमो के मुताबिक हुआ है
तीन किस्तों में जारी होगा एरियर
DA में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दो चरणों के आधार पर की गई है इसमें पहले चरण में एक जुलाई 2022 से DA में बढ़ोतरी की गई है और दूसरे चरण में एक जनवरी 2023 के हिसाब से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है
Gujarat Government Announces 4% Increase in Dearness Allowance Effective from 01-07-2022, and Another 4% Increase from 01-01-2023https://t.co/awWIQKOvpR
— DeshGujarat (@DeshGujarat) May 23, 2023
इसका मतलब अब पिछले बकाया का भी एरियर मिलेगा और इस एरियर का भुगतान तीन किस्तों में होगा इसके लिए जून और अक्टूबर के महीने में तीनो क़िस्त की राशि जारी होंगी