DDA Housing Scheme 2023 : अगर आप दिवाली पर दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहा है तो आपको बता दे की DDA दिवाली पर बड़ी हाउसिंग स्कीम लांच करने जा रही है इसमें 32,500 फ्लैट बेचे जायेंगे जिनमे से 24000 फ्लैट तैयार हो चुके है। DDA की इस स्कीम में LIG , MIG , HIG , EWS , और सुपर HIG फ्लैट्स के साथ पेंटहाउस भी शामिल है। दिल्ली में यदि आपका फ्लैट खरीदने का सपना है तो वो पूरा हो सकता है
DDA की तरफ से जल्द ही इस हाउसिंग स्कीम को लांच किया जाने वाला है जो की पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होने वाली है फ्लैट बुकिंग के लिए आप DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन फ्लैट की बुकिंग कर सकते है। इस दिवाली से पहले DDA की तरफ से 32,500 फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जा रहे है।
DDA की तरफ से लांच होने वाली इस स्कीम में अधिकतर फ्लैट नरेला, द्वारका सेक्टर 19B , 14 और लोकनायक पुरम में होंगे। DDA की इस स्कीम में अब तक 24 हजार फ्लैट तैयार है और 8500 फ्लैट का निर्माण कार्य चल रहा है जो आगामी 6 महीने के दौरान पूर्ण हो जायेगा।। इन फ्लैट की कीमत थोड़ी सी अधिक होने वाली है
अगर फ्लैट कीमत देखे तो LIG फ्लैट 14 – 30 लाख तक , MIG 1 करोड़ , HIG 2.50 , सुपर HIG 3 करोड़, EWS 11 -14 लाख रु की कीमत से शुरू होने वाले है DDA की हाउसिंग स्कीम जो लांच होने जा रही है इसमें फ्लैट नरेला में 8500 फ्लैट के लगभग है वही पर लोकनायक पुरम में 800 के करीब द्वारका 14 में 1600 के करीब अलग अलग श्रेणी के फ्लैट उपलब्ध होंगे