जिन लोगो को धर्म में आस्था है उन लोगो को पता होगा की केले के पेड़ को हिन्दू धर्म में कितना पवित्र माना जाता है , इसको भगवान् विष्णु का आवास माना जाता है इसके साथ ही इसके पत्तो और जड़ो को गुरु बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है और गुरु बृहस्पति को धन सम्पदा का प्रतीक माना जाता है इसलिए बहुत से लोगो को आपने देखा होगा केले के पेड़ की पूजा करते हुए इसलिए केले के पेड़ को हिन्दू धर्म में काफी महत्व दिया जाता है
कुछ लोगो अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए केले के पेड़ की पूजा करते है जिन लोगो को घर में परेशानी है आर्थिक रूप से तंगी है या फिर कर्ज हो चूका है उनके लिए केले के पेड़ की पूजा करना काफी लाभप्रद हो सकता है केले के पेड़ की पूजा करते समय पानी और पिले फूल केले के पेड़ में अर्पित करते है
जिससे धन सम्पदा में आई अड़चन दूर होती है ये कार्य श्रदा और विश्वास के साथ किया जाता है वही पर हिन्दू धर्म में केले के पेड़ को माता लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है कहा जाता है की केले का दान करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है घर में धन लाभ होता है सुख समृद्धि का प्राप्ति होती है वही पर घर में केले के गुच्छे रखने से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसके साथ ही आप केले के पेड़ को घर में लगा भी सकते है
केले की पूजा आमतौर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए की जाती है। केले को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है, और माता लक्ष्मी को केले के पेड़ पर विराजमान माना जाता है। केले की पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, और जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता आती है। केले की पूजा करने के लिए, एक साफ और पवित्र स्थान पर एक केले का पौधा या केले का फल रखा जाता है। केले के पौधे या फल को गंगाजल या अन्य पवित्र जल से धोया जाता है। फिर, केले के पौधे या फल को फूलों, फल, मिठाई और अन्य प्रसादों से सजाया जाता है।
केले की पूजा की विधि
केले की पूजा से पहले एक साफ और पवित्र स्थान पर एक केले का पौधा या केले का फल रखना है इसके बाद
केले के पौधे या फल को गंगाजल से धोना है या फिर शुद्ध सामान्य जल से भी शुद्ध कर सकते है इसके बाद केले के पौधे या फल को फूलों के सामने प्रशाद एवं अन्य सामग्री को रखा जाता है और फिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान ध्यान करते हुए उनका आह्वान किया जाता है और अंत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती की जाती है और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की जाती है केले की पूजा के लिए कुछ विशेष मंत्र भी हैं जो पढ़े जा सकते हैं। इन मंत्रों में से कुछ इस प्रकार हैं:
- ओम नमो भगवते वासुदेवाय
- ओम श्री लक्ष्मी नमस्तुभ्यम
- ओम श्री विष्णवे नमः
केले की पूजा करने के बाद, केले के पौधे या फल को किसी मंदिर में दान कर दें या किसी ब्राह्मण को दें।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हमारी वेबसाइट इसकी पुष्टि नहीं करती है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।