तुरंत मिलेगी डीलरशिप, करना होगा ये काम, देखिये इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक की डीलरशिप लेने की आसान प्रक्रिया

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

Electric Bike Scooter Dealership – जैसे जैसे समय के साथ में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे है वैसे वैसे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ भागने लगे है। आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कारों को लोगों को जैसे क्रेज़ हो गया है। लोग बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने में लगे है।

जिस प्रकार से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है उसी तरफ से आप इन इलेक्ट्रिक व्हीकल की डीलरशिप लेकर अपना खुद का बिज़नेस भी सेट कर सकते है और महीने के लाखों रूपए की कमाई भी कर सकते हो। Electric Bike Dealership लेने के लिए आपको क्या क्या करना होगा ये आगे इस आर्टिकल में बताया गया है।

Electric Bike Dealership लेने के लिए योग्यता क्या है।

Electric Bike Dealership लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास करीब 40 से 45 लाख रूपए इन्वेस्ट करने के लिए होने जरुरी है। इसके अलावा आपके पास 1500 स्क्वायर फ़ीट के आसपास जमीन भी होनी चाहिए जिसमे एजेंसी और वर्कशॉप का निर्माण करवाना होगा।

इसके अलावा आपको ज्यादा कुछ तामझाम की जरुरत Electric Bike Dealership लेने के लिए नहीं करनी होगी। अगर आपके पास बिज़नेस करने के तौर तरीकों की जानकारी भी अगर साथ में होगी तो ये आपके लिए सोने पर सुहागा से कम नहीं होगी। लेकिन ना भी हो तो भी चलेगा।

Electric Scooter Dealership के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप Electric Scooter Dealership लेना चाहते है तो फिर आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरुरत पड़ेगी जिनको आप Electric Scooter Dealership लेने समय उपयोग करेंगे। देखिये Electric Scooter Dealership लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आवेदनकर्ता का स्थाई पता प्रूफ
  • आवेदनकर्ता का 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न डॉक्यूमेंट
  • Electric Scooter Dealership जहाँ करनी है वहां का फोटोग्राफ
  • किस नाम से बिज़नेस करना है उसका रजिस्ट्रशन सर्टिफिकेट
  • फार्म के नाम रजिस्ट्रड EPF और ESIC सर्टिफिकेट
  • फर्म जिस नाम से बिज़नेस करना है उसका GST नंबर
  • आवेदनकर्ता का नवीनतम फोटोग्राफ

Electric Scooter Dealership के लिए कहाँ सम्पर्क करें

अगर आप Electric Scooter Dealership लेना चाहते है तो सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों की तरफ से कांटेक्ट करने के लिए डिटेल दी जाती है। यहाँ निचे हमने आपके लिए वो सभी डिटेल दी है। आप जिस भी कंपनी की Electric Scooter Dealership लेना चाहते है उससे सम्पर्क कर सकते है।

Hero Electric Bike टोल फ्री नंबर – 1860 2662 2662 ईमेल – Info.electrick@hero.com वेबसाइट – Heroelectric.in
Joy Electric Bike टोल फ्री नंबर- 1800 1200 55 500 ईमेल -Info@wardwizard.in वेबसाइट – joyebike.com
OLA Electric Bike ईमेल – Support@alaelectric.com वेबसाइट -www.olaelectric.com
Okaya Electric Bike टोल फ्री नंबर- 9211220680 ईमेल – evch@okayaev.com वेबसाइट – www.okayaev.com
Bajaj Electric Bike टोल फ्री नंबर- 079-6607035, 66070352 ईमेल -roaahm@bajajauto.co.in वेबसाइट -www.bajajauto.com
TVS Electric Bike टोल फ्री नंबर-1800 25587 555 ईमेल -Customercare@tvsmotor.com वेबसाइट -www.tvsmotor.com

Chirag Yadav

Farming or Business ke topic likhne me pakad achchi khasi hai or detail me likh leta hun. Khabron par har samay najar rahti hai esliye sahi samay par aapko har khabar dene ki kaushish rahti hai. ummid hai ye kaushish aage bhi jaari rahegi.

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel