EPFO की तरफ से अब HIGHER PENSION SCHEME में पीएफ खाता धारको को त्रुटि सुधार और बदलाव के लिए सुविधा मिलने वाली है। EPFO की तरफ से हायर पेंशन के लिए डिलीट बटन का ऑप्शन दिया गया है इस ऑप्शन के जरिये EPFO HIGHER PENSION में होने वाली किसी भी त्रुटि को सुधार और एप्लीकेशन को डिलीट करने की सुविधा मिलेगी
EPFO खाता धारको की तरफ से आवेदन में त्रुटि और अन्य ऑप्शन में सुधार के लिए सुविधा के लिए अनुरोध किया जा रहा था जिसके बाद EPFO की तरफ से इस सुविधा को शुरू करने के ऐलान किया गया है इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब EPFO कर्मचारियों के पास सही डिटेल्स और डॉक्युमेंट को अपलोड करके ज्वाइंट ऑप्शन के साथ वेरिफिकेशन के लिए अप्लीकेशन दाखिल करने की सुविधा मौजूद होगी
EPFO की तरफ से दी गई इस सुविधा का उपयोग कर्मचारी तभी कर सकते है जब आप जॉब कर रहे है और वहा पर जॉइंट ऑप्शन के लिए आपके एप्लीकेशन का जवाब ना दिया गया हो EPFO HIGHER PENSION के लिए सरकार की तरफ से 26 जून 2023 तक का समय तय किया गया है EPFO हायर पेंशन के लिए आवेदन के लिए तिथि में दो बार बदलाव हो चूका है इससे पहले तीन मार्च से इसको तीन मई किया गया था