Agriculture Insurance Claim Update – बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानो को फसल में काफी नुकसान हुआ था और इसके चलते सरकार की तरफ से किसानो को फसल मुवावजा राशि जारी करने की घोषणा की गई थी
इसके साथ ही जिन किसानो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा करवाया था उनको अब तक बीमा राशि जारी नहीं हुई है किसान इंतजार कर रहे है
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत Crops insurance claim के लिए Insurance कंपनी को निर्देश जारी किये गए है
जिसमे उनको दस दिनों के अंदर पात्र किसानो को फसल मुवावजा राशि जारी किये जाने के निर्देश दिए है कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खरीद सीजन 2022 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभार्थी किसानो के मुवावजे संम्बन्धित विभागों एवं Insurance Company स्टेट हेड के साथ समीक्षा बैठक की इसमें तीन Insurance Company द्वारा किसानो को दिए Crops insurance claim राशि की समीक्षा की गई
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा की जिन कंपनी ने किसानो को मुवावजा राशि जारी नहीं की है वो 10 दिनों के अंदर किसानो को मुवावजा राशि का वितरण करे नहीं तो उन पर दस प्रतिशत की दर से जुर्माना लगाया जायेगा। सरकार की तरफ से इन कंपनी को सब्सिडी की राशि जारी की जा चुकी है