Fertilizer subsidy to farmers: सरकार की तरफ से उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी दरों में बदलाव किये गए है इसमें नाइट्रोजन (N), फास्फोरस (P), पोटाश (K) और सल्फर (S) पर सब्सिडी की दरों में बदलाव किया गया है. रबी मौसम 2022-23 खेती के लिए भारत सरकार ने एनबीएस दरों के लिए 38,000 करोड़ रु की सब्सिडी की सुविधा को मंजूरी दी है
खेतो में मिटटी में पोषक तत्वों की मात्रा और गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए खाद पर सब्सिडी को 1.08 लाख करोड़ रु कर दिया गया है. इसमें केंद्र सरकार के बजट 2023-24 के दौरान UREA उर्वरक पर सब्सिडी करीब 70 हजार करोड़ रु है
इन उर्वरक पर मिलेगी सब्सिडी
उर्वरक मंत्री मनसुख मान्डविया ने कहा की कैबिनेट में खरीफ सीजन में किसानो को बड़ी राहत मिली है सरकार की तरफ से उर्वरक फास्फेट , पोटाश के लिए NBS की दरों में मंजूरी दी गया है किसानो को इससे काफी लाभ होगा
सब्सिडी प्रति किलोग्राम
- नाइट्रोजन पर 76 रु
- फास्फोरस पर 41 रु
- पोटाश पर 15 रु
- सल्फर पर 2.8 रु
सरकार की तरफ से उर्वरको पर सब्सिडी खरीफ सीजन- 2023 के लिए 1 अप्रैल, 2023 से लेकर 30 सितंबर, 2023 तक के लिए मंजूरी दी गई है ताकि जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है उनको लाभ मिल सके इससे किसानो को खरीफ के सीजन में DAP और अन्य उर्वरकों की सुनिश्चित करना का दोहरा लाभ मिलेगा