देश में मौसम में बदलाव हो रहे है और कही आंधी बारिश हो रही है तो कही पर तेज गर्मी पड़ रही है
लेकिन कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौसम सम्बंधित अफवाहें चल रही है जिनमें राजस्थान में तूफान की खबरे बताई जा रही है जो की पूरी तरह से गलत है
मौसम विभाग जयपुर की तरफ से इस प्रकार की खबरों का खंडन किया गया है राजस्थान में कोई तूफान नहीं आने वाला है इसलिए लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे
*आज 19 मई, 2023 को सोशल मीडिया ग्रुप में राजस्थान में एक भयंकर चक्रवाती तूफान की अफवाह उड़ाई जा रही है। दरअसल आज ही के दिन वर्ष 2021 में एक चक्रवाती तूफान ताऊते अरब सागर की खाड़ी में बनकर गुजरात होते हुए दक्षिणी राजस्थान से गुजरा था।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 19, 2023
यह संदेश दो वर्ष पुराना हो सकता है तथा वर्तमान में ऐसा कोई चक्रवाती तूफान आने की संभावना नहीं है। कृपया अफवाह से बचें अफवाह ना फैलाएं। ताजा मौसम अपडेट के लिए कृपया मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से जुड़े रहे।*
मौसम विज्ञान केंद्र
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 19, 2023
ये न्यूज चल रही ह सुबह से pic.twitter.com/TXjInJY9qW
— 𝑽𝒊𝒌𝒂𝒔 𝑩𝒊𝒔𝒉𝒏𝒐𝒊 9 (@Vikas_Bishnoi07) May 19, 2023
यह संदेश दो वर्ष पुराना हो सकता है तथा वर्तमान में ऐसा कोई चक्रवातीय तूफान आने की संभावना नहीं है। कृपया अफवाह से बचें अफवाह ना फैलाएं। ताजा मौसम अपडेट के लिए कृपया मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से जुड़े रहे।*