उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में पशु मेला चला रहा है और इसमें घोलू नाम का भैंसा शामिल हुआ है। ये भैंसा हरियाणा राज्य से आया है। इस मेले में उच्च किस्म के पशु को किसान ला रहे है मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र ये भैंसा रहा है क्योकि क्योंकि 5 फीट 7 इंच के इस घोलू 2 नाम के भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये लग चुकी है.
मेले में पहुंचे घोलू की साल की कमाई को देख कर आपके होश उड़ने वाले है। हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के नरेंदर सिंह इसको लेकर मेले में पहुंचे थे घोलू सालाना अपने मालिक को 40 करोड़ रूपये तक सालाना कमा कर देता है घोलू 2 की मां का नाम रानी और पिता का नाम पीसी 483 है और घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं घोलू 2 ने हाल ही में हरियाणा के दादरी में हुए एनिमल शो में पांच लाख रूपये का ख़िताब अपने नाम किया था घोलू की खुराक की बात करे तो प्रतिदिन 10 किलो चने और 30 किलो हरा चारा खाता है और इसके महीने के राशन की कीमत करीब 30 हजार रूपये के लगभग है
नरेंद्र सिंह का कहना है की घोलू 2 सालाना उनको 30 से 40 करोड़ रूपये कमा कर देता है। और एजेंसी की तरफ से इसकी कीमत 10 करोड़ के लगभग लगाई जा चुकी है लेकिन वो घोलू को बेचना नहीं चाहते है। घोलू के सीमन की डिमांड मार्किट में काफी अधिक है और इसके सीमन से ही हम 40 करोड़ तक की इनकम कर रहे है घोलू की उचाई की बात करे तो पांच फिट सात इंच इसकी उचाई है और लम्बाई 14 फिट के लगभग है और इसका वजह 14 क्वांटल है देश में होने वाली पशु प्रदर्शनी में घोलू हमेशा प्रथम रहा है घोलू की सेवा के लिए पांच नौकर रखे हुए है 24 घंटे इसकी सेवा में हाजिर रहते है और रोजाना तीन से चार बार इसका रहने के स्थान को बदला जाता है और इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी बनाया गया है