अभी के समय में सोना और चांदी सस्ता हो रहा है , पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सोना और चांदी के भाव में काफी गिरावट दर्ज की गई है IBJA के मुताबिक सराफा बाजार में 22 मई के दौरान 24 कैरेट सोने के दाम 60760 रु प्रति दस ग्राम पर थे लेकिन आज सोने के दाम 60142 रु प्रति दस ग्राम तक आ चुके है सोने में 618 रु की गिरावट दर्ज की गई है
चांदी भी हुई सस्ती
सोने के भाव में गिरावट के साथ चांदी भी सस्ती हुई है IBJA की वेबसाइट के मुताबिक चांदी सप्ताह की शुरुआत में 72,095 रु प्रति किलो ग्राम के हिसाब से चल रही थी लेकिन अब इसके रेट कम हुए है चांदी का भाव 70,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है चांदी में 1,595 रु की मंदी दर्ज की गई है
आगामी दिनों में क्या रहेगा सोना चांदी का भविष्य
अजय केडिया के अनुसार सोने में सुपर साइकिल अभी भी जारी है और इस साल सोने के भाव 62 हजार के करीब पहुंचने की उम्मीद थी
लेकिन अब फ़िलहाल के परिस्थितियों को देखते हुए सोने का भाव आगामी दिनों में 64,000 रु प्रति दस ग्राम तक जा सकता है
वही पर IIFL के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार सोने चांदी के भाव पर शेयर मार्किट में हो रही हलचल का असर होता है और इसके चलते इस साल सोने के भाव 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
सोने पर नए नियम
सोने की बिक्री के लिए अब नए नियम तय किये जा चुके है एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले हॉल मार्क के बिना सोने की बिक्री नहीं की जा सकेगी इस हॉल मार्क में जो कोड है उसको इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। पहले चार अंको का हॉल मार्क था जो की अब पूरी तरह से बंद हो जायेगा