सराफा बाजार में सोने और चांदी के कीमतों बढ़ चुकी है। आज सोने के भाव 24 कैरेट प्रति दस ग्राम 61739 रु हो चुके है वही पर चांदी 999 शुद्ता वाली का भाव 77251 रु प्रति किलो ग्राम हो चूका है इंडिया बुलियन एंड जेवेलर्स एसोसिएशन के अनुसार गुरुवार की शाम 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61646 रु था जो की आज बढ़ कर 61739 रु तक पहुंच चूका है वही पर चांदी भी महंगी हुई है
आज क्या है सोने चांदी के भाव
ibjarates.com पर रोजाना सोना और चांदी के भाव अपडेट किये जाते है इसके मुताबिक आज सुबह के समय 916 शुद्ध (22) सोने के भाव 56552 रु हो चुके है वही पर 18 कैरेट 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46304 रु प्रति दस ग्राम तक पहुंच चुके है वही पर 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 61492 तक पहुंच चुके है। इसके साथ ही 14 कैरेट गोल्ड 585 शुद्धता वाले का रेट 36117 रु प्रति दस ग्राम हो चुका है वही पर अगर सिल्वर की बात करे तो 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 77251 रु हो चूका है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की और से जारी किये जाने वाले रेट अलग अलग शुद्धता के सोने के भाव होते है और ये सभी भाव बिना टेक्स और मेकिंग चार्ज के होते है इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जो भी रेट जारी किये जाते है वो पुरे देश में लागु होते है लेकिन इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किये गए रेट में GST शामिल नहीं होती है और इसी कारण से जब आप सोने के आभूषण लेते है तो आपको GST और मेकिंग चार्ज के पैसे अधिक देने होते है
फ़ोन से जान सकते है सोने चांदी के भाव
इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की तरफ से शनिवार और रविवार के दिन सोने चांदी के रेट जारी नहीं किये जाते है इसके आलावा और दिन आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल के जरिये रेट जान सकते है या फिर इंडियन बुलियन जेवेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट के माधयम से भी सोने चांदी के रेट जान सकते है सोने चांदी के लाइव रेट www.ibja.co या ibjarates.com पर उपलब्ध होते है