इस सप्ताह से शुरू होगी प्याज की सरकारी खरीद, बारिश के कारण हो रही थी देरी, गुणवत्ता में भी आई भारी कमी

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली: प्याज की रबी की फसल की खरीदारी में देरी हो रही है और किसान इन्तजार कर रहे थे की आखिर कब प्याज की खरीदारी शुरू होगी तो उनके लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सरकार की तरफ से इसी सप्ताह में प्याज की खरीदारी शुरू करने जा रही है। अगर बात करें इसकी खरीद में हुए देरी की तो सरकारी अधिकारीयों के अनुसार पिछले दिनों हुए तेज बारिश और ओले गिरने के कारण प्याज को गुणवत्ता में कमी आई और इसकी वजह से प्याज की जो फसल उस समय नमी होने के कारण भण्डारण के योग नहीं थी। इस वजह से खरीदारी करने में थोड़ी देरी हुई है।

20 और 21 मई से शुरू होगी प्याज की खरीदारी

इस साल मार्च और अप्रैल के महीने में हुए बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्याज की गुणवत्ता में भारी कमी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में रबी की प्याज की फसल की खरीदारी इसी सप्ताह में शुरू हो रही है। खरीदारी के लिए 20 और 21 तारीख को तय किया गया है। इस दिन से खरीदारी शुरू कर दी जाएगी।

मौसम की मार के कारण गुणवत्ता में आई कमी के चलते सरकार की तरफ से भी चिंता जताई गई है। अधिकारीयों के अनुसार अभी तक है प्याज खरीदारी नहीं होना चिंता का विषय है। साथ में अब जो प्याज खरीदारी के लिए आएगी उसको लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए अधिकारीयों का कहना है की फसल में अबकी बार वो गुणवत्ता नहीं है और इसकी वजह से भण्डारण में भी दिक्क्तों का सामना हो सकता है।

300,000 टन प्याज खरीदने का लक्ष्य

2023-24 के रबी सीजन के लिए सरकार की तरफ से लगभग 300,000 टन प्याज की खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये पिछले साल के मुकाबले में ज्यादा है। पिछले साल में सरकार की तरफ से 250,000 टन प्याज की खरीद की गई थी और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था जिसको सरकार इस बार तोड़ने जा रही है। अगर सबकुछ सही रहा तो सरकार इस बार 300,000 टन प्याज की खरीद करने का लक्ष्य सरकार पूरा करेगी।

31.8 मिलियन टन प्याज का उत्पादन होने की उम्मीद

2022-23 (जुलाई-जून) में प्याज का उत्पादन पिछले साल के 31.7 मीट्रिक टन की तुलना में इस बार 31.8 मिलियन टन प्याज का उत्पादन होने का अनुमान है। ख़बरों के अनुसार लगभग 90-95% कटाई हो चुकी है और अब खरीदारी के लिए तैयार है। रबी की प्याज भारत में उत्पादित कुल प्याज की फसल का 65% हिस्सा है और प्याज भारत की कुल बागवानी टोकरी का लगभग 11% हिस्सा उत्पादन करता है।

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel