इलेक्शन का मौसम चल रहा है और एक एक करके अब सभी राज्यों में चुनाव होने जा रहे है। अब इलेक्शन का सीजन हो और नेताओं की तरफ से घोषणा ना की जाए ये तो हो ही नहीं सकता। हरियाणा की तरफ सभी कॉग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए नेता जी ने प्रदेश के हर एक गरीब परिवार को सौ सौ गज के प्लॉट देने का ऐलान कर दिया है।
बुढ़ापा पेंशन हो जाएगी 6000 रूपए
सांसद जी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा की अगर प्रदेश में आगामी इलेक्शन में हमारी सरकार बनती हैतो हम प्रत्येक गरीब को सौ सौ गज का प्लॉट देने के साथ ही गैस सिलेंडर भी 500 रूपए में देंगे। इसके अलावा प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली भी फ्री में देंगे। साथ में बुढ़ापा पेंशन को बढाकर 6000 रूपए कर दी जाएगी। और साथ में हम पुराणी पेंशन योजना को दोबारा से लागु कर देंगे।
हरियाणा वासियों से हमारा वादा है, 2024 कांग्रेस सरकार बनने पर:-
• ₹500 में रसोई गैस
• 300 यूनिट मुफ़्त बिजली
• 2,00,000 खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती
• बुढ़ापा पेंशन ₹6000 हर महीने
• पुरानी पेंशन योजना बहाल
• गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट pic.twitter.com/Tu08oOUV78— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 20, 2023
हुड्डा ने अपने ट्वीट में कहा है की बीजेपी की सरकार अब भरोसे की सरकार नहीं रही है और अपने खुद के छापे नोट पर जब इनको भरोसा नहीं है तो फिर कैसे काम चलेगा। इनका तो भरोसा अपने खुद के चलाये गए नोट से ही उठ गया है। सांसद जी ने आगे कहा की बीजेपी खुलकर भ्रस्टाचार कर रही है और अब इनके द्वारा किये गए भ्रस्टाचारों की पोल खुलने लगी है।
खैर अब ये तो देखने वाली बात होगी की आगे चलकर किसकी सरकार राज्य में बनेगी लेकिन फिलहाल दीपेंद्र हुड्ड के ट्वीट ने हरियाणा की राजनीती को फिर से एक बार गर्म कर दिया है और चरों और इसकी चर्चा होने लगी है। हुड्डा के अनुसार बीपीजी की सरकार में गुंडा गर्दी बढ़ गई है। इस मई हरियाणा इन दोनों में सस्बे ऊपर है।
.