Ground Water App -: भू जल स्तर गिरता जा रहा है और ये एक गंभीर समस्या है बिना सिचाई के फसल का उत्पादन लगभग खत्म हो जाता है वही सरकार की तरफ से भी किसानो को भू जल स्तर को कम होने प्रति जागरूक किया जाता रहा है
वही पर आज के समय में नई नई तकनीक आने से भू जल स्तर का काफी दोहन हो रहा है और किसान लाखो रु का खर्चा करके टूबवेल लगाते है ताकि फसल का अच्छा उत्पादन हो सकते लेकिन पानी की किल्लत उनके इस काम में बाधा बनती है
भू जल स्तर धीरे धीरे निचे जाता है और किसानो को पता भी नहीं चलता है की कब भू जल स्तर निचे जा चूका है लेकिन इस परेशानी से निपटने के लिए एक कपनी की तरफ से एक एप्लीकेशन विकसित की गई है
जो की सोनार सिस्टम पर कार्य करती है और टूबवेल में कितना जल स्तर है इसकी जानकारी देती है Ground Water App के नाम से ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाती है लेकिन इसको आप फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते है
क्योकि अच्छी चीजों के तो पैसे लगते ही है इसलिए कंपनी की तरफ से इस एप्लीकेशन के लिए 199 रुपए सालाना की चार्ज लिया जाता है इस एप्लीकेशन से मात्र एक मिनट में पता चल जाता है
टूबवेल में पानी का लेवल कितना है इस एप्लीकेशन को बोरवेल के ढक्कन से फ़ोन को छूने से ही परिणाम मिल जाते है इस एप्लीकेशन को पुणे की कंपनी वाटर लैब सलूशन ने बनाया है ये एप्लीकेशन सोनार सिस्टम पर काम करती है