देश में लोगो को गर्मी काफी परेशान कर रही है हरियाणा में लू के थपेड़े से लोग परेशान हो चुके है लेकिन आज उनको कुछ राहत मिल सकती है
मौसम विभाग के मुताबिक महेंद्र गढ़ , गुरुग्राम, कैथल , करनाल , सिरसा , फतेहाबाद , हिसार रेवाड़ी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है
इन जिलों में आदि के साथ बारिश ओलवृष्टि की संभावना बन रही है पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई तक राज्य में बारिश और आंधी की गतिविधिया जारी रह सकती है
वही पर 25 मई के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना बन रही है जिससे राज्य में असर होने की संभावना है
कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने के लिए मिल सकती है हिसार कृषि विश्विधालय के डॉ ML खीचड़ के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में 23 और 24 मई के दौरान आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है
Forecast and Warnings #haryana dated 22.05.2023 pic.twitter.com/sZAnT110Pd
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 22, 2023
बुधवार के दिन कई जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है