नई दिल्ली: How to become Crorepati – अगर आपने अपने छोटे से निवेश के जरिये ही करोड़पति बनने की ठान ली है तो फिर आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे है। ये इतना मुश्किल नहीं है। बस आपको एक सिस्टम के तहत आगे बढ़ना होगा और सही जगह पर अपने पैसे को निवेश करना होगा।
अपने छोटे से निवेश में अगर आप ये सब करना चाहते है और करोड़पति बनना चाहते है तो आपको SIP- Systematic Investment Plan के जरिये आगे बढ़ना होगा। SIP यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP- Systematic Investment Plan) जो की आजकर काफी ज्यादा पॉपुलर निवेश करने का साधन बन गया है।
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक नियमित बचत योजना है जिसमें निवेशक एक निश्चित राशि को एक निश्चित समयावधि में निवेश करता है। यह योजना निवेशकों को नियमित रूप से बचत करने और बाजार में उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद करती है।
लेकिन SIP- Systematic Investment Plan में आपको अपने पैसे को लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा। जानकारी की माने तो SIP में आपको अपने निवेश को 20 से 25 सालों तक की समय अवधि के हिसाब से लेना होगा। SIP में ग्राहकों को कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है जिसकी वजह से आपका करोड़पति बनने का रास्ता और भी आसान हो जाता है।
मोटा पैसा चाहिए लम्बी अवधि को चुने
SIP में निवेश के जानकारों के मुताबित अगर आप SIP के जरिये छोटे निवेश में मोटा पैसा बनाना चाहते है तो आपको निवेश को 20 साल करना होगा। इस समय में आपको 15 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। लेकिन ये सभी SIP पर लागु नहीं है। ये निर्भर करता है की ग्राहक के द्वारा कौन सी SIP का चुनाव किया गया है।
अब अगर आप 1 लाख को करोड़ में बदलना चाहते है तो आपको हर महीने के हिसाब से 4500 रूपए का निवेश करना होगा और जिस पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। इसमें आपको 20 सालों तक निवेश करना होगा। SIP कैलकुलेशन के हिसाब से 20 सालों के बाद आपको कुल जो रिटर्न मिलेगा वो होगा 68,21,797 रूपए का। लेकिन ये यही ख़त्म नहीं होता बल्कि इसको आप एक करोड़ में भी बदल सकते है। कैसे देखिये आगे।
SIP में अगर आपका एक साल पूरा हो जाता है तो आपको क्या करना है की हर महीने की SIP निवेश में केवल 500 रुपये का इजाफा कर देना है। इसको SIP Top-up भी कहते है। ऐसा करने से 20 साल के बाद आप करोड़पति बन जायेंगे। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप हर महीने जिसमे 4500 रुपये की शुरूआती निवेश के साथ में 20 साल पुरे होने के बाद 1,07,26,921 की धनराशि रिटर्न के रूप में मिलेगी।
प्लानिंग बहुत जरुरी होती है
अगर आप निवेश करके अपने आने वाले भविष्य के लिए सच में काफी बड़ा अमाउंट एकत्रित करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको पूरी प्लानिंग करनी होगी जिसमे आपको अपने खर्चों और बाजार का भी हिसाब किताब लगाना होगा। अगर आप पूरी प्लानिंग के साथ में निवेश करते है तो आपको आने वाले समय में एक बड़ी रकम जमा करने से कोई नहीं रोक सकता।
(कृपया ध्यान दें की शेयर मार्किट या SIP में निवेश करना जोखिम भरा कार्य होता है इसलिए निवेश करने से पहले एक बार जानकारों से सलाह जरूर करें और उसके बाद ही अपने पैसे को निवेश करें)