अब जिन लोगो के पास जीवन बीमा पालिसी (Life Insurance Policy ) है और उनकी पालिसी पांच लाख रु से अधिक है तो उससे होने वाली आय पर अब नए नियम जारी किये गए है यानि की Life Insurance Policy पर जो आय होगी उसमे आपको टैक्स का भुगतान करना होगा इसके लिए नियम तय किये गए है इसके लिए 11 11UACA तय किया गया है जिन लोगो के पास अप्रैल 2023 या उसके बाद ली गई इन्शुरन्स पालिसी है तो उनके लिए ये नियम जारी हो चुके है
क्या है नियम
यदि आपने Life Insurance Policy ले रखी है और वो पांच लाख रु से ऊपर है तो आप टैक्स के दायरे में आएंगे और यदि पालिसी पांच लाख रु से कम है तो आप टैक्स के दायरे में नहीं है आपको टैक्स भुगतान की जरुरत नहीं है इसको आसान भाषा में समझते है यदि अपने कोई life insurance policy ले रखी है और और आपने प्रीमियम के रूप में 5 लाख रु से ऊपर भुगतान किया है तो वो राशि आपकी इनकम की गणना में शामिल की जाएगी जिस पर टैक्स की गणना के लिए लागु होने जा रही दर से टैक्स भुगतान करना होगा इसके लिए CBDT) ने आयकर अधिनियम (सोलहवां संशोधन), 2023 को नोटिफाई किया है.
की अवधि के लिए लागु होगा ये नियम
जिन लोगो ने एक अप्रैल या उसके बाद पालिसी ली है उन लोगो पर ये नियम लागु होगा आयकर विभाग (Income Tax Department) की तरफ से life insurance policy से जो भी इनकम होगी उस पर कैलक्यूशन के नियम निर्धारित किये है और CBDT आयकर अधिनियम (सोलहवां संशोधन), 2023 को नोटिफाई किया है. इसमें पांच लाख से अधिक प्रीमियम भुगतान को आय में जोड़ा जायेगा और टैक्स का भुगतान इस पर लागु होगा