IMD monsoon Update शुक्रवार को मौसम विभाग ने मानसून को लेकर फोरकास्ट जारी किया है और किसानो के लिए ये अपडेट बहुत अच्छी खबर लेकर आई है इस बार मानसून देश में 4 जून के लगभग केरल के तटों पर दस्तक देने की उम्मीद है और इस साल देश में मानसून सामान्य रहेगा इस साल औसत मानसून वर्षा 96 प्रतिशत तक रहने के उम्मीद है
जून के महीने में कम रहेगी बारिश
IMD के मुताबिक जून के महीने में मानसून में कम बारिश हो सकती है IMD के एनवायरमेंट मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के चीफ डी शिवानंद पई के मुताबिक जून के महीने में देश के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है उत्तर पश्चिमी भारत, कुछ इलाको में सामान्य बारिश हो सकती है
अलनीनो का प्रभाव
पहले ये संभावना जताई जा रही थी की इस साल मानसून पर अलनीनो का प्रभाव हो सकता है जिससे कम बारिश होने की संभावना बनती है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस बात अलनीनो का असर मानसून पर कुछ खास नही होने वाला है इससे बारिश के प्रतिशत में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा मानसून आमतौर पर देश में 25 मई से एक जून के बीच में देश में दस्तक देता है लेकिन कई बार इसमें देरी हो सकती है और इसमें चार से छह दिन का अंतर आ सकता है मानसून के केरल के तटों पर आने के बाद देश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ता है
IMD फोरकास्ट की महत्पूर्ण बाते
- मानसून का आगमन केरल में 4 जून के लगभग हो सकता है
- अलनीनो का कोई असर नहीं होगा अलनीनो और भारतीय मानसून के बीच को सम्बन्ध नहीं है
- उत्तर पश्चिमी हिस्सों में LPA की 92 प्रतिशत से कम बारिश होने की संभावना है
- जून के महीने से सितम्बर के महीने तक मानसून सामान्य रह सकता है
- जून के महीने में वर्षा कम होने की संभावना है
- पश्चिमी राजस्थान, लदाख , दक्षिणी प्रायद्वीप में जून के महीने में अधिक बारिश होने की संभावना है