Rajasthan IMD update – मौसम लगातार बदल रहा है बारिश का दौर देश के कई राज्यों में शुरू हो चूका है मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो चूका है
राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव जारी है कल रात के दौरान गंगानगर, चूरू, नागौर क्षेत्र में ओले जीरे है
वही पर तेज बारिश दर्ज की गई है जयपुर, अलवर, दौसा के आसपास के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है
मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान में दस से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसमें जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर समभाग के दस जिले शामिल है इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है
ORANGE ALERT : BE PREPARED
प्रेस विज्ञप्ति,: 28-29 मई को तेज #अंधड़, तेज #बारिश होने की प्रबल संभावना। pic.twitter.com/dtEUYaqnNY— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
मौसम विभाग ने 28 मई से 29 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर ,अजमेर में हवाओ का रुख तेज रहेगा कही कही पर ओले गिरने की प्रबल संभावना है वही पर 31 मई तक कही कही पर आंधी की गतिविधिया जारी रह सकती है
मौसम पूर्वानुमान व चेतावनी: 27 May, 2023
*♦️ORANGE ALERT: एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 28-29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, तेज अंधड़, (Thunder Squall) 50 से 60 Kmph gusting upto 70 Kmph, तेज बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
28 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश होने की संभावना है।*
*♦️YELLOW ALERT: आंधी बारिश की गतिविधियां 30-31 मई को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।*
जिलवार चेतावनी के लिए कृपया https://t.co/Y6moghSGgs अवलोकन करें।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
IMD Monsoon Update डॉ. डीएस पई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मानसून पर अपडेट जारी किया है इस साल मानसून सामान्य रहेगा
इसके साथ ही जून के महीने में बारिश कम हो सकती है अरब सागर में अगले सप्ताह तक कोई तूफान की संभावना नहीं बन रही है
वही पर मानसून से जून के महीने में उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है