Weather Update देश के कई राज्यों में मौसम में अचानक से बदलाव हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई राज्यों में बारिश, आंधी का दौर शुरू हो चूका है , हरियाणा, राजस्थान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तेज हवाओ के साथ बारिश का रुख देखने के लिए मिल रहा है
झारखण्ड राज्य में कल कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है वही पर मौसम विभाग की तरफ से आगामी 48 घंटो के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण हिस्से, अंडमान निकोबार के कुछ हिस्सों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए परसिथतियाँ अनुकूल होती जा रही है
प्राइवेट मौसम एजेंसी के मुताबिक आगामी 24 घंटो के दौरान पंजाब , हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है वही पर दिल्ली के कुछ इलाको में गुरुवार को हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो चूका है
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में ये बदलाव आ रहे है और ये बदलाव 28 मई तक जारी रह सकते है । वही पर राजस्थान के बीकानेर में बारिश हुई है तो श्री डूंगरपुर में ओले गिरे है
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी चरखी दादरी जिले में हल्की बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई है
#NOWCAST HARYANA pic.twitter.com/axR7ScGxiW
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 25, 2023
वही पर जयपुर मौसम विभाग ने आज बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा संभाग में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है
प्रैस विज्ञप्ति, 25 मई: आज पुनः बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर व कोटा संभाग में मेघगर्जन, तेज अंधड़, (Thundersquall) 50-60 Kmph, बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में कंही-कंही वज्रपात, ओलावृष्टि व शेखावटी क्षेत्र में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/G1y7WfoJWm
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 25, 2023
इसके साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात और ओले गिरने की संभावना है श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनू , चूरू, बूंदी , कोटा, बारा जिलों के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है
तात्कालिक पूर्वानुमान – 08
WARNING CODE : ORRANGE (to be updated)
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर जैसलमेर झुंझुनू, चूरू बूंदी, कोटा, बारां जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम / आकाशीय बिजली गिरना / धूल भरी आंधी (अपेक्षित हवा की गति 30-40)— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 25, 2023