IMD Monsoon Update डॉ. डीएस पई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मानसून पर अपडेट जारी किया है इस साल मानसून सामान्य रहेगा
इसके साथ ही जून के महीने में बारिश कम हो सकती है अरब सागर में अगले सप्ताह तक कोई तूफान की संभावना नहीं बन रही है
वही पर मानसून से जून के महीने में उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है
इन पांच राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली , यूपी के पश्चिमी हिस्से, राजस्थान , हरियाणा, पंजाब में मानसून के दौरान बारिश 92% बारिश के आसार हैं
*मानसून ऋतु: द्वितीय अपडेट*
*♦️सम्पूर्ण देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतु (जून से सितंबर) के दौरान औसत का 96% बारिश होने की संभावना है।**♦️उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून ऋतु के दौरान सामान्य से कम (औसत का 92% से कम) बारिश होने की संभावना है।* pic.twitter.com/pqDi4wB96w
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 26, 2023
देश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्री मानसून जैसी कंडीशन देखने के लिए मिल रही है इससे मौसम सुहावना हो चूका है तापमान में गिरावट दर्ज की गई है इसके साथ ही मानसून इस बार 4 जून के लगभग केरल के तटों पर दस्तक देने की उम्मीद है
राजस्थान में इन हिस्सों में बारिश की संभावना
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, दौसा, जयुपर शहर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, करोली , झुंझुनू, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले और आसपास के हिस्सों में हल्की बारिश होने की सम्भावना है साथ में तेज हवाओ का रुख रह सकता है
तात्कालिक पूर्वानुमान – 04
WARNING CODE : ORANGE (be prepared)
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023
तात्कालिक पूर्वानुमान – 03
WARNING CODE : YELLOW (be updated)
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 27, 2023