मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा , राजस्थान, उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश की सम्भावना जताई है आगामी कुछ घंटो में इन राज्यों में कई क्षेत्रों में बारिश होने की सम्भावना है वही पर हरियाणा में गरज के साथ बारिश हो सकती है
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of few places of Delhi, Haryana, UP, Sidhmukh, and Sadulpur (Rajasthan) during the next 2 hours: IMD pic.twitter.com/l20fESzkFw
— ANI (@ANI) April 22, 2023
बिहार का मौसम
मौसम विभाग की और से संभावना जताई गई है की बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की पूर्ण संभावना है और आगामी 4 दिनों तक कई इलाको में बारिश और आंधी के आसार बने रह सकते है
स्काई मेट की रिपोर्ट
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काई मेट की जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटो के अंदर मिजोरम, तिरपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय राज्य में मध्यम बारिश के साथ हवा का रुख तेज रहेगा। वही पर झारखण्ड , तमिलनाडु में कही कही पर बारिश हो सकती है झारखण्ड में दुमका , खुटी, सिमडेगा , गुमला , जामतारा , धनबाद क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है
दिल्ली में गर्मी से राहत
तापमान में कमी होने से दिल्ली में लोगो को जबरदस्त गर्मी से राहत मिलेगी , पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और देश के कई राज्यों में बारिश हुई है जिससे तापमान में कमी आई है और आगामी कुछ घंटो में हरियाणा , राजस्थान उत्त्तर प्रदेश राज्य में बारिश होने की सम्भावना है इससे तापमान कम होगा लोगो को गर्मी से राहत मिलेगी
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 22, 2023
25 अप्रैल को इन क्षेत्रों में बारिश के आसार
- 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सिंगरोली, डिंडोरी, शिवनी, रीवा , सतना, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी , मंडला, टीकमगढ़, मुरैना, भिंड गुना में मौसम में बदलाव होंगे
- 24 अप्रैल को जबलपुर, नर्सिंघ्पुर, छिन्दवाड़ा , सिवनी ,मंडला , बालाघाट , शहडोल , उमरिया, डिंडोरी कटनी, रीवा , सिंगरोली, खरगोन खंडवा बैतूल में बारिश होने की पूर्ण संभावना है
- 25 अप्रैल को दमोह , छतरपुर , मंडला , छिंदवाड़ा , अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी , कटनी जबलपुर, खंडवा , बैतूल, हरदा , खरगोन में बूंदाबांदी हो सकती है