देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है इसका उद्घाटन होने वाला है इसकी तैयारी चल रही यहाँ पर देश के नए संसद भवन की भव्य तस्वीरें दी गई है जिनमे आप देख सकते है की कितना भव्य इसको बनाया गया है
इसके निर्माण क लिए पुरे देश से सामग्री मंगाई गई है इसकी चार मंजिला भवन बहुत ही खूबसूरत है इस भवन में अलग अलग हिस्सों में मुर्तिया और आर्क वर्क का काम किया गया है
इसके साथ ही इसमें गरुड़, गज, अश्व आदि की तस्वीरें लगाई गया है इसके साथ ही इस भवन में तीन द्वार बनाये गए है जिनका नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार रखा गया है
नए संसद भवन में सविधान हाल , लाइब्रेरी, डाइनिंग हॉल, पार्किंग की सुविधा भी है
इस भवन के निर्माण में जैसलमेर से लाख मंगवाया गया है वही पर राजस्थान के अम्बाजी से संगमरमर मगवाया गया है साथ ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से कालीन तो भवन में लगी लकड़ी को नागपुर से मंगाया गया है जो की सागौन की है इसके साथ ही भवन में नक्कासी का काम आबू रोड और उदय पुर से लिया गया है