जिओ की अभी 46वी एनुअल मीटिंग हुई थी और अब जिओ ने घोषणा कर दी है की जल्द ही भारत में वो अपनी जिओ एयर फाइबर सर्विस लांच करने जा रहा है जिसमे देश में 1GBPS का हाई स्पीड इंटरनेट का डाटा मिलेगा। जिओ की तरफ से गणेश चर्तुथी के दिन इसकी लांचिंग की जानी है 19 सितम्बर से देश में जिओ एयर फाइबर की शुरुआत होने जा रही है जिससे 5G टेक्नोलॉजी की मदद से देश के हर कोने में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
इससे करोड़ो उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा कंपनी की तरफ से घोषणा की गई है की रोजाना डेढ़ लाख कनेक्शन आसानी से लगाये जा सकेंगे और जिओ एयर फाइबर आने के बाद देश में डिजिटल ट्रांफॉर्मशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिशा में एक क्रन्तिकारी बदलाव देखने को मिलेगा आपको बता दे की जिओ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक है जिसके करोड़ो उपभोक्ता है
क्या है JIO AIR FIBER SERVICE
रिलायंस जिओ की तरफ से 19 सितम्बर को लांच की जा रही जिओ एयर फाइबर एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस होगी जो की यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रोवाइड करवाएगी। इसमें यूजर को 1GBPS की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। पलक झपके ही कोई भी मूवी , वीडियो आप डाउनलोड कर सकते है इसमें आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या नहीं होगी। वीडियो कालिंग के दौरान होने वाली परेशानी नहीं होगी और अन्य फायदे भी इससे होने वाले है इसके साथ ही ये एक पोर्टेबल सिस्टम होगा जिसको आप कही पर भी साथ लेकर जा सकते है ये डिवाइस आप कही पर भी लगा सकते है इसको कही घूमने जा रहे है तो भी लेकर जा सकते है WIFI6 के सपोर्ट के साथ ये डिवाइस मार्किट में लांच की जाएगी
5G टेक्नोलॉजी में जिओ अव्वल
देश में 5G टेक्नोलॉजी के बात करे तो अभी तक देश में जितने भी 5G सेल्स काम कर रहे है उसमे से 85 प्रतिशत सेल्स जिओ कपनी के है और जिओ के करीब 45 करोड़ कस्टमर है और कंपनी की तरफ से तेजी से 5G टेक्नोलॉजी में तेजी लाई जा रही है
जिओ ने लांच किया jiobharat 4G फ़ोन
जिओ हर इंडस्ट्रीज में अपने कदम रख रही है टेलीकॉम , इन्शुरन्स, Internet सर्विस सहित अब जिओ फ़ोन भी लांच कर चुकी है जिओ की तरफ से JIO Bharat 4G फ़ोन लांच किया गया है जो की 4G सर्विस को सपोर्ट करता है इस फ़ोन की ऑनलाइन अमेज़न पर आज से सेल शुरू हो चुकी है आपको बता दे की पहले ये फ़ोन केवल जिओ अधिकृत स्टोर पर ही उपलब्ध था लेकिन आज ये फ़ोन अमेज़न पर सेल होना शुरू हो चूका है