Jio Latest Cheapest Recharge Plan – BSNL की खड़ी करेगा खाट, Jio लाया 4 रुपये वाला प्लान, अब आयेगा मजा

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

Jio Cheapest 12 Month Recharge Plan: इस समय देश भरा में करोड़ों की संख्या में जिओ को इस्तेमाल करने वाले उपभोग्ता हैं। इसलिए जिओ (Jio) समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आता रहता है। आपको याद होगा एक समय ऐसा भी था जब जिओ पूरे साल भर के लिए फ्री में सर्विस देता था। ठीक उसी तरफ से जिओ ने फिर से अपना एक प्लान मार्किट में उतार दिया है।

अगर आप इस समय ऐसा ही कोई प्लान खोजने में लगे हैं जो साल भर चले तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। आपको इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको High Speed Data, Unlimited Calling, Free SMS के साथ ही ढेरों सुविधाएं जिओ की तरफ से पूरे साल भर के लिए दी जा रही है।

जिओ 2879 प्लान

सबसे पहले जिओ के इस प्लान की वैलिडिटी (Plan Validity) की बात करें तो जिओ के इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैधता मिलती है। यानी आप इस प्लान का इस्तेमाल धड़ल्ले के साथ पूरे एक साल तक कर सकते हैं। साथ में इंटरनेट रोजाना आपको 2 जीबी (2GB) मिलेगा जो की एक मोबाइल यूजर के लिए पूरे दिन के लिए पर्याप्त होता है। साथ में सभी नेटवर्क पर कालिंग बिलकुल फ्री है। रोजाना यूजर को जिओ (Jio) की तरफ से 100 SMS भी बिलकुल फ्री दिए जा रहे हैं।

जिओ के इस बेहतरीन प्लान में यूजर को इसके साथ साथ और भी सुविधाएँ दी जा रही है। जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्युरिटी और जिओ क्लाउड का फ्री में सब्सक्रिप्शन आदि सुविधाएँ यूजर को इस प्लान के साथ में पूरे साल भर के लिए दी जा रही है।

रोजाना पड़ेगा सिर्फ 4 रूपया

इस समय मार्किट में मौजूद प्लान में से सबसे बेहतरीन प्लान इसको माना जा रहा है। इसको अगर रोजाना के हिसाब से देखा जाएगा तो यूजर को एक दिन की करीब 4 रुपये की कॉस्ट पड़ती है जिसमे ऊपर दी गई सभी सुविधाएँ इस्तेमाल करने को मिलती है। वैसे जिओ के पास इससे अलग भीबहुत सारे प्लान मौजूद है। ये प्लान 20 रुपये से शुरू होते है और 3000 रूपए तक के मौजूद है। यूजर अपनी सुविधा के अनुसार भी रिचार्ज प्लान ले सकता है। प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और जिओ एप्प में भी चेक कर सकते है।

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel