चुनाव नजदीक है और ऐसे में प्रदेश सरकार की तरफ से किसानो को राहत देने वाला निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों पर Loan ब्याज के रूप में जो राशि है उसको माफ़ करने की योजना को मंजूरी दी है। इन किसानो पर2 हजार 123 करोड़ रु रु की देनदारी बकाया है। सरकार की तरफ से जिन लोगो के ऊपर दो लाख रु तक का Loan है और डिफॉल्टेर हो चुके है तो उनका Loan पर ब्याज माफ़ कर दिया जाएगा , अब उन किसानो को Loan पर ब्याज नहीं देना होगा वो सिर्फ मूल राशि भरकर ऋण से मुक्ति पा सकते है। किसानो को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राहत दी जा रही है इसके साथ ही वो किसान दोबारा से ऋण लेने के पात्र भी होंगे उनको बैंक की तरफ से आसानी से लोन की सुविधा मिलेगी
कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जिन किसानो पर ऋण पर ब्याज लगा हुआ है और वो इसको भरने में असमर्थ है बैंक की तरफ से डिफॉल्टेर घोषित किये जा चुके है उनका Loan पर ब्याज मुक्ति की योजना को मंजूरी मिल चुकी है। 9 मई 2023 को हुई इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंको से सम्बंधित संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के किसानो के दो लाख रु तक के Loan पर ब्याज माफ़ी योजना को स्वीकृति मिली है। इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद राज्य में करीब 11 से अधिक किसानो को लाभ मिलेगा इस योजना के तहत करीब 2 हजार 123 करोड़ रु का ब्याज माफ़ किया जाएगा
इन किसानो को मिलेगा इस Loan योजना का लाभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने घोषणा की है की जो किसान लोन ऋण माफ़ी के चक्कर में बैंक के द्वारा डिफाल्टर घोषित हो चुके है उनके लोन का ब्याज राज्य सरकार की तरफ से माफ़ किया जायेगा , जिन किसानो पर अल्पकालीन फसल ऋण और मध्य कालीन परवर्तित लोन पर ब्याज सहित दो लाख रु तक का Loan 31 मार्च 2023 तक बकाया है उन लोगो को योजना के तहत लाभ मिलेगा
Loan चुकाने वाले किसानो को मिलेगी ये सुविधा
सहकारी समितियों से ऋण लेने वाले किसान ऋण चुकता करते है तो उनको खाद उधार में लेने की सुविधा दी जाएगी इसमें किसान को ये सुविधा मिल रही है की किसान जितना ऋण चुकता करता है उसको उतना खाद उधार के रूप में दिया जाना है इस योजना से सम्बंधित पूर्ण निर्देश सहकारिता विभाग की तरफ से जारी किये जाने है
Loan ब्याज माफ़ी योजना के लिए क्या करना होगा
जिन किसानो को इस योजना के तहत लाभ लेना है वो किसान इसमें आवेदन कर सकते है औरआवेदन करने के लिए किसानो को नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाना होगा और वहा पर आपको (interest waiver scheme 2023 एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भरना होगा इसके साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण, बैंक पासबुक, फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज की प्रतिलिपि लगानी होगी इसके बाद कार्यालय में इसको जमा करने के बाद रशीद लेनी है और इस प्रकार से आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा