LIC Jeevan Anand Policy: आपको यकीं नहीं होगा लेकिन आप एलआईसी की जिस पालिसी की हम यहाँ बात करने वाले है वो आपको इतना फायदा देगी की आपका जीवन सफल हो जायेगा। एकदम सुरक्षित निवेश की गारंटी के साथ अच्छा खासा रिटर्न अगर आपको कहीं मिल रहा होगा तो फिर आप दूसरी जगह जाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। अब इस पालिसी के बारे में पूरी जानकारी हम यहां आपको बताने वाले है।
ये तो आपको पता ही है की एलआईसी देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है जो समय समय पर देश के नागरिकों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर आती है। एलआईसी की ही एक पालिसी है जिसका नाम है जीवन आनंद पालिसी। इस पालिसी में ग्राहक को गारंटेड रिटर्न तो मिलतेही है साथ में डबल बोनस भी मिलता है।
मिलेंगे 25 लाख रूपए रिटर्न – देखिये कैसे?
एलआईसी की इस पॉलिसी में अगर आप निवेश करने के बारे में विचार करते है तो आपको पहले इसके बारे में पूरा ज्ञान होना भी जरुरी है। एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में अगर आप थोड़े से निवेश से 25 लाख रूपए का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इसमें 35 साल तक निवेश करना होगा। साल में आपको 16300 रुपये साल के प्रीमियम के रूप में भरने होते है। हर महीने के हिसाब से आप देखें तो आपको हर महीने में 1358 रूपए प्रीमियम के रूप में भरने होंगे।
पॉलिसी के फायदे क्या क्या हैं?
सबसे पहले आपको बता देते है की अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाए तो क्या लाभ मिलता है। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने की स्थिति में धारक के परिवार को एक मुश्त राशि जारी की जाती है जो नियमित और सीमित प्रीमियम भुगतान योजनाओं के लिए भुगतान किए गए वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु या मृत्यु तक भुगतान किए गए प्रीमियम का 105% होती है। एकल प्रीमियम के लिए मृत्यु लाभ भुगतान किए गए एकल प्रीमियम का 125% या बीमित लाभ, जो भी अधिक हो वो होगा। इसके अलावा इस पॉलिसी में और भी बहुत से लाभ हैं
अगर आप पोलॉय को सरेंडर करते हो तो इसके लिए भी बहुत से लाभ है। इस पॉलिसी में पहले दो वर्षों की पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद सरेंडर करने पर रिफंड किया जाता है। सिंगल प्रीमियम के लिए, शर्तों के अनुसार रिफंड दिया जाता है। ें शर्तों के लिए आपसे निवेदन है की एक बार किसी एजेंट या फिर एलआईसी के ऑफिस में जाकर जरूर चेक करें। नियमित भुगतान योजना में कोई वापसी नीति नहीं होती और सीमित भुगतान योजना पर रिफंड तभी लागू होगा जब पहले दो वर्षों का भुगतान समय पर किया गया हो।
कैसे करना होगा आवेदन?
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में यदि आपको आवेदन करना है तो आप किसी भी अपने नजदीकी एजेंट से सम्पर्क कर सकते है और या फिर अपने पास की किसी भी एलआईसी ऑफिस भेजकर भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को लेकर जाना होगा औरसाथ में नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरुरत पड़ेगी।